कांकेर: कांकेर में इन दिनों मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश से सभी नदी-नाले उफान पर हैं. 3 दर्जन से अधिक गांवों का ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे. कांकेर में स्कूल वैन चालक काफी तेजी से बच्चों से भरा वाहन पानी के तेज बहाव से पार करा रहा है. वाहन चालक को इतनी जल्दबाजी है कि उसने बच्चों की जान की परवाह नहीं की और पुलिया के ऊपर से बहते तेज पानी के बहाव में बच्चों से भरी वाहन को पार करा दिया.
हो सकती थी अनहोनी: जानकारी के मुताबिक ये वीडियो कांकेर जिले के अंतागढ़ ब्लॉक मुख्यालय के नयापारा इमलीपदर का है. यहां शनिवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश से इमलीपदर के बीच से बहने वाले नाले के ऊपर से पानी बह रहा है. पानी के तेज बहाव के कारण लोग रुक-रुक कर आगे जा रहे हैं. वहीं, एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक निजी स्कूल का वाहन चालक तेज बहाव में सड़क पार करते हुए साफ दिखाई पड़ रही है. बताया जा रहा है कि इस स्कूली वाहन में तकरीबन 7 से 8 बच्चे सवार थे. अगर थोड़ी सी भी चूक होती तो अनहोनी हो सकती थी.
कांकेर में दर्ज बारिश: कांकेर जिले में 1 जून से अब तक 695.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है. कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को सर्वाधिक वर्षा पखांजूर तहसील में 79.1 मिली मीटर और सबसे कम दुर्गूकोंदल तहसील में 8.3 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है. इसी तरह कांकेर तहसील में 38.5 मिलीमीटर, भानुप्रतापपुर में 48.9, चारामा में 19.4, अंतागढ़ में 48.1 मिलीमीटर, नरहरपुर में 26.7 और सरोना में 40.7 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है.