मसूरीः ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने हरिद्वार में आयोजित 10वीं गढ़वाल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के पांच विजेताओं का सम्मान किया. मसूरी में एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने गढ़वाल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में मसूरी के पांच विजेताओं को मोमेंट देकर सम्मानित किया. इस मौके पर सभी खिलाड़ियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई. 31 मार्च को हरिद्वार में 10वीं गढ़वाल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था.
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि वह समय-समय पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हैं. वहीं मसूरी में उनके द्वारा खिलाड़ियों को विभिन्न प्रकार के प्लेटफार्म देने के लिए स्पोर्ट्स क्लब का भी निर्माण किया गया है. जिसमें विभिन्न प्रकार के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों में प्रतिभा करते हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. लेकिन उनको सही दिशा और प्लेटफार्म देने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी खेलों से जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत सरकारी नौकरी दे रही है. जिससे बच्चों की रूची खेलों की तरफ बढ़ रही है. उनका प्रयास है कि मसूरी के बच्चों को नशे से दूर रखा जाए और उनको विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में शामिल किया जाए, जिससे कि उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके. वह अच्छा प्रदर्शन कर अपने शहर, प्रदेश और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सके.
सम्मानित हुए खिलाड़ी मनन ने कहा कि उनके द्वारा युवाओं को सही दिशा दिए जाने को लेकर 2021 में मसूरी में क्रॉसफिट नाम से संस्था खोली गई थी. जिसमें नवयुवकों को विभिन्न प्रकार के खेलों के बारे में जागरूक किया गया और उनकी कोशिश रहती थी कि युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित किया जाए. उन्होंने कहा कि युवा नशे की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसे में वह अपना भविष्य खराब कर रहे हैं. उन्होंने कहा मसूरी में बहुत कुछ किया जा सकता है. परंतु आज के युवाओं को नई दिशा और प्लेटफार्म देने की जरूरत है और यही उनका सपना है कि वह युवाओं को उनके भविष्य के निर्माण में सहायता करेंगे.
इन खिलाड़ियों को किया सम्मानित-
- मनन- 2 स्वर्ण/1 रजत पदक
- मनीष चौहान- 2 स्वर्ण/1 रजत पदक/ ओवरऑल चैंपियन
- नितिन असवाल- 2 स्वर्ण पदक/ ओवरऑल चैंपियन
- विमला शाही- 2 स्वर्ण पदक
- अरमान सिंह- 1 स्वर्ण/1 रजत पदक