ETV Bharat / state

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वेटिंग रूम में यात्री पर गिरा प्लास्टर, शिकायत पर रेलवे ने जताया खेद - New Delhi Railway Station - NEW DELHI RAILWAY STATION

राजधानी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक पैंसेंजर के ऊपर छत का प्लास्टर गिर गया. यह हादसा तब हुआ जब वह एसी वेटिंग रूम में आराम कर रहा था. यात्री सुरक्षित है.

एसी वेटिंग रूम में छत का गिरा प्लास्टर.
एसी वेटिंग रूम में छत का गिरा प्लास्टर. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 7, 2024, 6:56 PM IST

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एसी वेटिंग रूम में ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री के ऊपर प्लास्टर गिर गया. यात्री को मामूली चोटें आई. यात्री ने इसकी ट्विटर (एक्स) पर पोस्ट डालकर शिकायत की. इस पर उत्तर रेलवे ने खेद जताया. हादसे के बाद जहां से प्लास्टर गिरा वहां छत की मरम्मत करा दी गई है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वेटिंग रूम में छत से प्लास्टर गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कई यात्री ट्रेन के इंतजार में बैठे हैं. अचानक एक यात्री पर छत से प्लास्टर टूटकर गिरता है. इसके बाद यात्री खड़ा हो जाता है. यात्री को प्लास्टर गिरने से चोटें आईं. अन्य यात्री वीडियो में घटना के बाद सहमे दिख रहे हैं. घटना की वीडियो एक्स पर पोस्ट कर शिकायत की गई है. इस पर उत्तर रेलवे की ओर से कहा गया है कि रेलवे प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया. मरम्मत कार्य करा दिया गया है. असुविधा के लिए खेद है.

इसलिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नहीं हो रहा कोई विशेष कार्यः नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का रीडेवलपमेंट का कार्य किया जाना है. रेलवे स्टेशन को दोबारा बनाया जाना है. अधिकारियों का कहना है यदि कोई काम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा तो उसका पैसा बर्बाद होगा. क्योंकि जल्द से जल्द रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट का कार्य किया जाना है. ऐसे में यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में भी कोई काम नहीं हो रहा है. बता दें की रीडेवलपमेंट का कार्य कई चरणों में होगा.

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एसी वेटिंग रूम में ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री के ऊपर प्लास्टर गिर गया. यात्री को मामूली चोटें आई. यात्री ने इसकी ट्विटर (एक्स) पर पोस्ट डालकर शिकायत की. इस पर उत्तर रेलवे ने खेद जताया. हादसे के बाद जहां से प्लास्टर गिरा वहां छत की मरम्मत करा दी गई है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वेटिंग रूम में छत से प्लास्टर गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कई यात्री ट्रेन के इंतजार में बैठे हैं. अचानक एक यात्री पर छत से प्लास्टर टूटकर गिरता है. इसके बाद यात्री खड़ा हो जाता है. यात्री को प्लास्टर गिरने से चोटें आईं. अन्य यात्री वीडियो में घटना के बाद सहमे दिख रहे हैं. घटना की वीडियो एक्स पर पोस्ट कर शिकायत की गई है. इस पर उत्तर रेलवे की ओर से कहा गया है कि रेलवे प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया. मरम्मत कार्य करा दिया गया है. असुविधा के लिए खेद है.

इसलिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नहीं हो रहा कोई विशेष कार्यः नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का रीडेवलपमेंट का कार्य किया जाना है. रेलवे स्टेशन को दोबारा बनाया जाना है. अधिकारियों का कहना है यदि कोई काम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा तो उसका पैसा बर्बाद होगा. क्योंकि जल्द से जल्द रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट का कार्य किया जाना है. ऐसे में यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में भी कोई काम नहीं हो रहा है. बता दें की रीडेवलपमेंट का कार्य कई चरणों में होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.