ETV Bharat / state

मस्तूरी में स्कूल भवन की छत का गिरा प्लास्टर, दो बच्चे घायल, क्रेशर खदान में ब्लास्टिंग के कारण हुई घटना

Plaster Ceiling Of School Fell बिलासपुर के मस्तूरी में क्रेशर उद्योग के कारण स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की जान पर बन आई है.क्रेशर पत्थर के लिए जब ब्लास्टिंग होती है तो कंपन स्कूल भवन तक महसूस होता है.जिसकी वजह से स्कूल भवन के छत प्लास्टर बच्चों के ऊपर गिर गया.इस घटना में दो बच्चों को चोट लगी थी.

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 2, 2024, 1:00 PM IST

Updated : Feb 2, 2024, 1:46 PM IST

Plaster ceiling of school fell
मस्तूरी में स्कूल भवन की छत का गिरा प्लास्टर
मस्तूरी में स्कूल भवन की छत का गिरा प्लास्टर

बिलासपुर : मस्तूरी थाना क्षेत्र के कोसमडीह गांव में सरकारी स्कूल की छत भरभराकर गिर गई. जिसके कारण कक्षा सातवीं में पढ़ने वाली छात्रा पलक कुर्रे और अदिति चौकसे को चोट आई है. घटना के तुरंत बाद प्रधान पाठक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मस्तूरी में दोनों का उपचार कराया . जहां उनकी स्थिति अभी समान्य है. बताया जा रहा है कि घटना सोमवार को हुई थी.लेकिन जानकारी शुक्रवार को सामने आई है.

Plaster ceiling of school fell
मस्तूरी में स्कूल भवन की छत का गिरा प्लास्टर


कैसे हुई घटना ? : ग्राम पंचायत कोसमडीह के सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत के आसपास आधा दर्जन से अधिक स्टोन क्रेशर उद्योग हैं. जिसके कारण आए दिन क्रेशर पत्थर के लिए ब्लास्टिंग होती है.ब्लास्टिंग के कारण ही स्कूल भवन कमजोर हुआ है.जिसकी शिकायत एसडीएम से की गई थी.लेकिन एसडीएम ने कोई कार्रवाई नहीं की.

''स्कूल में 98 छात्र पढ़ते हैं. स्कूल के आसपास क्रेशर उद्योगों के ब्लास्टिंग के कारण स्कूल भवन में कंपन होता है. सोमवार को हुई घटना में ज्यादा ही जोर से ब्लास्टिंग हुई जिसके वजह से यह घटना घटी है बच्चों की स्थिति में भी सुधार है, सारी घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करा दी गई थी.'' गजाधर सिंह कंवर,प्रधान पाठक

दूसरे कमरों की भी स्थिति खराब : सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरपी एक्का के मुताबिक जैसे ही इस घटना की जानकारी स्कूल के प्रधान पाठक से मिली.वहां पहुंचकर विद्यालय के अन्य कमरों का भी अवलोकन किया गया.अन्य कमरों के छत का प्लास्टर भी जगह-जगह पपड़ी छोड़ रहा हैं. जांच के बाद कारण स्पष्ट होगा. भविष्य में इस प्रकार की घटना होने के संभावना प्रतीत होती है.इसलिए जहां का भी प्लास्टर गिर रहा है वहां उसे झड़वाने के निर्देश दिए गए हैं.तब तक किसी दूसरी कक्षा में बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था होगी.


क्रेशर उद्योग पर कार्रवाई की बात :वहीं एसडीएम अमित सिन्हा ने जानकारी देते हुए कहा कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी और ग्राम पंचायत ने मामले की जानकारी दी थी.जिस पर संबंधित क्रेशर उद्योग पर राजस्व संहिता धारा 133 के तहत नोटिस जारी कर आगे की कार्यवाई की जा रही है.

छत्तीसगढ़ में आज सीएम विष्णुदेव साय रायगढ़ में, लोकसभा चुनावों को लेकर सचिन पायलट का दौरा, बालोद में कोरोना मरीज की मौत
छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में खुल सकते हैं केवी और नवोदय विद्यालय, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्र से की ये मांग
कांकेर का मिलेट्स कैफे स्वाद और सेहत दे रहा एक साथ, 90 दिनों में एक लाख से ज्यादा की कमाई

मस्तूरी में स्कूल भवन की छत का गिरा प्लास्टर

बिलासपुर : मस्तूरी थाना क्षेत्र के कोसमडीह गांव में सरकारी स्कूल की छत भरभराकर गिर गई. जिसके कारण कक्षा सातवीं में पढ़ने वाली छात्रा पलक कुर्रे और अदिति चौकसे को चोट आई है. घटना के तुरंत बाद प्रधान पाठक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मस्तूरी में दोनों का उपचार कराया . जहां उनकी स्थिति अभी समान्य है. बताया जा रहा है कि घटना सोमवार को हुई थी.लेकिन जानकारी शुक्रवार को सामने आई है.

Plaster ceiling of school fell
मस्तूरी में स्कूल भवन की छत का गिरा प्लास्टर


कैसे हुई घटना ? : ग्राम पंचायत कोसमडीह के सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत के आसपास आधा दर्जन से अधिक स्टोन क्रेशर उद्योग हैं. जिसके कारण आए दिन क्रेशर पत्थर के लिए ब्लास्टिंग होती है.ब्लास्टिंग के कारण ही स्कूल भवन कमजोर हुआ है.जिसकी शिकायत एसडीएम से की गई थी.लेकिन एसडीएम ने कोई कार्रवाई नहीं की.

''स्कूल में 98 छात्र पढ़ते हैं. स्कूल के आसपास क्रेशर उद्योगों के ब्लास्टिंग के कारण स्कूल भवन में कंपन होता है. सोमवार को हुई घटना में ज्यादा ही जोर से ब्लास्टिंग हुई जिसके वजह से यह घटना घटी है बच्चों की स्थिति में भी सुधार है, सारी घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करा दी गई थी.'' गजाधर सिंह कंवर,प्रधान पाठक

दूसरे कमरों की भी स्थिति खराब : सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरपी एक्का के मुताबिक जैसे ही इस घटना की जानकारी स्कूल के प्रधान पाठक से मिली.वहां पहुंचकर विद्यालय के अन्य कमरों का भी अवलोकन किया गया.अन्य कमरों के छत का प्लास्टर भी जगह-जगह पपड़ी छोड़ रहा हैं. जांच के बाद कारण स्पष्ट होगा. भविष्य में इस प्रकार की घटना होने के संभावना प्रतीत होती है.इसलिए जहां का भी प्लास्टर गिर रहा है वहां उसे झड़वाने के निर्देश दिए गए हैं.तब तक किसी दूसरी कक्षा में बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था होगी.


क्रेशर उद्योग पर कार्रवाई की बात :वहीं एसडीएम अमित सिन्हा ने जानकारी देते हुए कहा कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी और ग्राम पंचायत ने मामले की जानकारी दी थी.जिस पर संबंधित क्रेशर उद्योग पर राजस्व संहिता धारा 133 के तहत नोटिस जारी कर आगे की कार्यवाई की जा रही है.

छत्तीसगढ़ में आज सीएम विष्णुदेव साय रायगढ़ में, लोकसभा चुनावों को लेकर सचिन पायलट का दौरा, बालोद में कोरोना मरीज की मौत
छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में खुल सकते हैं केवी और नवोदय विद्यालय, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्र से की ये मांग
कांकेर का मिलेट्स कैफे स्वाद और सेहत दे रहा एक साथ, 90 दिनों में एक लाख से ज्यादा की कमाई
Last Updated : Feb 2, 2024, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.