बलरामपुर: रामानुजगंज के प्रसिद्ध तातापानी तपेश्वर महादेव धाम में शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वन विभाग महिला बाल विकास विभाग जनपद पंचायत और उद्यानिकी विभाग के संयुक्त प्रयास से जिले में विकासखंड स्तरीय पौधारोपण अभियान चलाया गया. इस दौरान मंदिर परिसर के आसपास फलदार और छायादार पौधे लगाए गए.
सभी विकासखंड में चलाया जा रहा अभियान: इस मुहिम को लेकर बलरामपुर के डीएफओ अशोक तिवारी ने बताया कि, "महतारी वंदन योजना की हितग्राही जितनी भी माताएं बहनें हैं. सभी से "एक पौधा मां के नाम" लगाने का आग्रह किया गया है. इसके तहत पौधारोपण किया जा रहा है. पूरे जिले में दो लाख से ज्यादा हितग्राही हैं. इसमें कलेक्टर के निर्देश पर विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम तय किया गया. बलरामपुर और राजपुर विकासखंड में शनिवार को यह आयोजन किया गया."
प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखना जरूरी: बलरामपुर में वनों की कटाई से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है. इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है. ताकि प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखा जाए. "एक पेड़ मां के नाम अभियान" से धरती की रक्षा होगी. पेड़ लगाने से ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने, धरती का तापमान कम करने, भू-जल स्तर को ऊपर लाने और प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिलेगी. इसके जरिए हम आने वाली पीढ़ियों को बेहतर वातावरण दे पाएंगे.
बता दें कि पीएम मोदी के आह्वान पर पूरे देश में "एक पौधा मां के नाम" अभियान के तहत पौधारोपण किया जा रहा है. हर जगह लोग इस अभियान के तहत बढ़-चढ़कर पौधारोपण कर रहे हैं. इसी के तहत बलरामपुर फॉरेस्ट रेंज के तातापानी गांव में शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.