जयपुर. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल आठवीं आरक्षित वाहिनी आमेर, जयपुर में मिशन लाइफस्टाइल एमप्लीफिकेशन प्लान 2024 के तहत पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण किया गया. इसके साथ ही 21 किलोमीटर हाफ मैराथन का भी आयोजन किया गया.
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल आठवीं आरक्षित वाहिनी जयपुर के वाहिनी कमांडर वरिष्ठ कमांडेंट आशीष कुमार ने बताया कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. 5 मई से लेकर 5 जून तक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल आठवीं आरक्षित वाहिनी जयपुर में मिशन लाइफस्टाइल एमप्लीफिकेशन प्लान 2024 के तहत लगातार कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.
सीआईएसएफ ने एक स्कूल को गोद लिया है, जिसमें भी साफ-सफाई की गई है. साइकिल रैली और रनिंग के माध्यम से भी लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. दौड़ और वृक्षारोपण के माध्यम से लोगों को समझा रहे हैं कि पर्यावरण हमारे लिए कितना जरूरी है. 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर यह प्रोग्राम संपन्न हो जाएंगे. पर्यावरण के साथ फिटनेस को भी जोड़ा गया है. छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी पर्यावरण और फिटनेस संबंधी गतिविधियों में भाग ले रहे हैं.
पढ़ें: प्रभारी मंत्री ने कहा- अलवर में नहीं हुआ पौधारोपण, इसलिए जिले की रैंक हुई पीछे
मिशन लाइफस्टाइल एमप्लीफिकेशन प्लान 2024 के तहत पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें सीआईएसएफ के अधिकारियों और जवानों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. सभी से पौधारोपण करने की अपील की गई है. पौधारोपण के साथ ही पौधों की सार संभाल करने का भी संकल्प लिया गया. इसके साथ ही सीआईएसएफ के स्टेडियम में दौड़ का भी आयोजन किया गया.
पढ़ें: Plantation In Bharatpur : इस बार अधिक पौधारोपण का लक्ष्य, 10 नर्सरी में तैयार हो रहे 19 लाख पौधे
कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्षा संरक्षिका मीनाक्षी ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वाहिनी के कमांडर वरिष्ठ कमांडेंट आशीष कुमार मौजूद रहे. वरिष्ठ कमांडेंट आशीष कुमार और फॉक्सवैगन के आरएसएम अनुपम पांडे समेत सीआईएसएफ के अधिकारियों और जवानों ने पौधारोपण करके उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया.
पौधारोपण करने के बाद स्टेडियम के ट्रैक पर फ्लैग ऑफ कर मैराथन का आयोजन किया गया. दौड़ 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की कैटेगरी में रखी गई. वरिष्ठ कमांडेंट आशीष कुमार ने 21 किलोमीटर दौड़ में भाग लिया. संरक्षिका अध्यक्षा मीनाक्षी ने 5 किलोमीटर की रन कैटिगरी में भाग लिया. वाहिनी के सभी अधिकारियों, जवानों, महिलाओं और बच्चों ने 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की रन कैटिगरी में बढ़-चढ़ कर भाग लिया.