रायपुर : रायपुर रेल मंडल के द्वारा रायपुर रेलवे स्टेशन और दुर्ग रेलवे स्टेशन पर रेलवे के स्टाफ और वेंडर्स के साथ ही ड्राइवरों की भी ब्रेथ एनेलाइजर से चेकिंग की जाएगी. ताकि रेलवे स्टेशन और परिसर को अल्कोहल फ्री बनाया जा सके. इसके लिए रायपुर रेल मंडल ने तैयारी भी लगभग पूरी कर ली है. इसके पहले रायपुर रेल मंडल के द्वारा रायपुर के रेलवे पार्किंग के स्टाफ की ब्रेथ एनेलाइजर से चेकिंग पिछले 1 महीने से ड्यूटी शुरू होने के समय और ड्यूटी खत्म होने के समय की जा रही है.
रायपुर और दुर्ग स्टेशन परिसर बनेंगे अल्कोहल फ्री : रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि पहले चरण में रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग में काम करने वाले स्टाफ की ब्रेथ एनेलाइजर से चेकिंग की गई. लेकिन अब तक कोई भी स्टाफ नशा करते नहीं मिला. पार्किंग स्टाफ के ड्यूटी शुरू होने और खत्म होने के समय चेकिंग की जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए रायपुर रेल मंडल के द्वारा अब रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन और परिसर को अल्कोहल फ्री बनाने की प्लानिंग की जा रही है.
रायपुर रेल मंडल के स्टेशन गार्ड और ड्राइवर की चेकिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है.रेलवे स्टाफ और वेंडर्स लोगों की भी ब्रेथ एनेलाइजर से चेकिंग ड्यूटी शुरू होने के समय और ड्यूटी खत्म होने के समय की जाएगी. अगर कोई शराब के नशे में ड्यूटी आता है तो उसे ड्यूटी से बाहर कर दिया जाएगा. यदि ड्यूटी में रहते हुए भी उसने शराब पी रखी है, तो उसे ड्यूटी से हटा दिया जाएगा. अगर इस पर सफलता मिलती है तो स्टेशन को अल्कोहल फ्री बनाया जा सकता है- अवधेश कुमार त्रिवेदी, सीनीयर डीसीएम
क्राइम पर लगेगा लगाम : रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि पहले चरण में बड़े स्टेशनों में रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है. इन दोनों स्टेशनों को पूरी तरह से अल्कोहल फ्री बनाने की कवायद की जाएगी. वैसे भी सरकार की ओर से शराब और धूम्रपान से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कई बार धूम्रपान और शराब के सेवन से परिवार तबाह हो जाते हैं. शराब और क्राइम का एक बहुत गहरा रिश्ता है. रेलवे स्टेशन परिसर को पूरी तरह से अल्कोहल फ्री बनते हैं तो यात्रियों को भी एक अच्छा माहौल मिल सकेगा.वहीं रेलवे स्टेशन के आसपास कोई छोटी-मोटी क्राइम की घटना पर भी लगाम लग सकता है.