झालावाड़. जिले के एसआरजी हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज के प्लेसमेंट ठेका कर्मियों ने समय पर वेतन न मिलने से नाराज होकर सोमवार को कार्य बहिष्कार कर दिया. कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर के बाहर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्लेसमेंट कर्मचारियों ने हर महीने वेतन में देरी को लेकर नाराजगी जाहिर की. वहीं, प्लेसमेंट कार्मिकों के लिए जल्द से जल्द आरएलएसडीसी बोर्ड का नोटिफिकेशन जारी करवाने की मांग की है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सुभाष जैन ने शाम तक प्लेसमेंट कर्मचारियों के खाते में वेतन का भुगतान करने का आश्वासन दिया है.
प्लेसमेंट कार्मिक संघ के अध्यक्ष कैलाश मेहरा ने बताया कि उन्हें हर महीने अपने वेतन के लिए ज्ञापन देने पड़ते हैं. सरकार बदलने के बाद भी उनके हालात में अब तक सुधार नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट एजेंसी को दिए गए ठेके के नियमानुसार कर्मचारियों का वेतन प्रत्येक माह की 2 तारीख तक आ जाना चाहिए, लेकिन आज 8 तारीख होने के बाद भी अब तक वेतन नहीं आया है. प्लेसमेंट एजेंसी की ओर से हर महीने कार्मिकों का वेतन देरी से डाला जाता है.
हड़ताल पर जाने की चेतावनी : कैलाश मेहरा ने बताया कि कर्मचारियों को अपनी घर-गृहस्थी चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अस्पताल व मेडिकल कॉलेज प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है. इधर कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के चलते अस्पताल में व्यवस्थाएं चरमरा गई. कई काउंटर खाली पड़े रहे. अस्पताल पहुंचने वाले मरीज और उनके तीमारदारों की काउंटर पर लंबी कतारें लगी रहीं. वहीं, जिला अस्पताल में होने वाली मरीजों की जांचों पर भी असर देखने को मिला. प्लेसमेंट कर्मचारियों ने वेतन न मिलने पर कल से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.