ETV Bharat / state

राजस्थान के पीयूष पवार बने इंडियन आइडल 14वें सीजन के सेकंड रनर अप, गुरु ने कही ये बड़ी बात - Indian Idol 14th season

Piyush Pawar Indian Idol Second Runner Up, राजस्थान के पीयूष पवार इंडियन आइडल के 14वें सीजन में सेकंड रनर अप रहे. ग्रैंड फिनाले में टॉप फाइव कंटेस्टेंट के बीच हुए मुकाबले में पीयूष ने जब अपने सुर छेड़े तो शो के जजों ने उनकी जमकर तारीफ की. वहीं, पीयूष की इस उपलब्धि पर उनके गुरु और समर्थक खासा उत्साहित हैं.

Piyush Pawar Indian Idol Second Runner Up
Piyush Pawar Indian Idol Second Runner Up
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 4, 2024, 4:27 PM IST

इंडियन आइडल 14वें सीजन के सेकंड रनर अप पीयूष पवार

जयपुर. फेमस सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के 14वें सीजन में राजस्थान के पीयूष पवार सेकंड रनर अप रहे. दूसरे सीजन के बाद अब जाकर इंडियन आइडल के मंच पर राजस्थान के किसी कलाकार को पहचान मिली है. ग्रैंड फिनाले में टॉप फाइव कंटेस्टेंट के बीच हुए मुकाबले में पीयूष ने जब अपने सुर छेड़े तो शो के जज कुमार सानू, श्रेया घोषाल और विशाल वाधवानी ने उनकी जमकर तारीफ की.

राजस्थान विश्वविद्यालय से अपने करियर की शुरुआत करने वाले पीयूष पवार ने इंडियन आइडल के मंच पर अपने सुरों का जलवा बिखेरा और राजस्थान का नाम रोशन किया. राजस्थान के बालोतरा के रहने वाले पीयूष इंडियन आइडल 14वें सीजन में खिताब भले ही नहीं जीत पाए हो, लेकिन सभी का दिल जरूर जीता लिया. अपनी आवाज का हर एक को दीवाना बना दिया, जिसका नतीजा रहा कि उन्हें इंडियन आइडल में सेकंड रनर अप चुना गया.

इसे भी पढ़ें - इंडियन आइडल में गूंज रही राजस्थान विश्वविद्यालय की 'आवाज', पीयूष पवार ने टॉप 8 में बनाई जगह

अपनी इस कामयाबी से खुश पीयूष ने राजस्थानवासियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि सबके प्यार और आशीर्वाद से वो इंडियन आइडल की जर्नी को सफल बना पाए और अब आने वाले समय में वो म्यूजिक की सेवा करना चाहते हैं. म्यूजिक के क्षेत्र में आगे बढ़ने में किसी को किसी भी तरह की मदद चाहिए तो वो मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे. इस दौरान उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय और ईटीवी भारत को भी धन्यवाद ज्ञापित किया.

वहीं, पीयूष की कामयाबी से खुश उनके गुरु रोशन भारती ने कहा कि पीयूष डिसिप्लिन और वर्सेटाइल आर्टिस्ट है. उन्होंने पीयूष को क्लासिकल, सेमी क्लासिकल, गजल और भजन भी सिखाए. भले ही इंडियन आइडल के 14वें संस्करण में वो सेकंड रनर अप रहे हैं, लेकिन दुनिया के कलावंतों की नजर में वो बेमिसाल हैं. अच्छी टोनल क्वालिटी, लफ्जों को सही कहना और वोवेल्स के कैरेक्टर खराब नहीं होना ये पीयूष की खासियत है. वो खुश है कि पीयूष ने राजस्थान का नाम देश में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है.

इसे भी पढ़ें - इंडियन आइडल के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे राजस्थान के पीयूष पवार, प्रदेशवासियों से की वोट देने की अपील

पीयूष की सपोटर अनीना ने कहा कि ये एक बड़ा दिन है, जब पीयूष इंडियन आइडल में सेकंड रनर अप की ट्रॉफी लेकर आए हैं. उनके खानदान के लिए भी ये बहुत बड़ी बात है. वो अपने म्यूजिक से इंटरनेशनल लेवल पर लोगों का दिल जीत रहे हैं. पीयूष एक डाउन टू अर्थ इंसान है और वो इस खिताब को डिजर्व करते हैं.

इंडियन आइडल 14वें सीजन के सेकंड रनर अप पीयूष पवार

जयपुर. फेमस सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के 14वें सीजन में राजस्थान के पीयूष पवार सेकंड रनर अप रहे. दूसरे सीजन के बाद अब जाकर इंडियन आइडल के मंच पर राजस्थान के किसी कलाकार को पहचान मिली है. ग्रैंड फिनाले में टॉप फाइव कंटेस्टेंट के बीच हुए मुकाबले में पीयूष ने जब अपने सुर छेड़े तो शो के जज कुमार सानू, श्रेया घोषाल और विशाल वाधवानी ने उनकी जमकर तारीफ की.

राजस्थान विश्वविद्यालय से अपने करियर की शुरुआत करने वाले पीयूष पवार ने इंडियन आइडल के मंच पर अपने सुरों का जलवा बिखेरा और राजस्थान का नाम रोशन किया. राजस्थान के बालोतरा के रहने वाले पीयूष इंडियन आइडल 14वें सीजन में खिताब भले ही नहीं जीत पाए हो, लेकिन सभी का दिल जरूर जीता लिया. अपनी आवाज का हर एक को दीवाना बना दिया, जिसका नतीजा रहा कि उन्हें इंडियन आइडल में सेकंड रनर अप चुना गया.

इसे भी पढ़ें - इंडियन आइडल में गूंज रही राजस्थान विश्वविद्यालय की 'आवाज', पीयूष पवार ने टॉप 8 में बनाई जगह

अपनी इस कामयाबी से खुश पीयूष ने राजस्थानवासियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि सबके प्यार और आशीर्वाद से वो इंडियन आइडल की जर्नी को सफल बना पाए और अब आने वाले समय में वो म्यूजिक की सेवा करना चाहते हैं. म्यूजिक के क्षेत्र में आगे बढ़ने में किसी को किसी भी तरह की मदद चाहिए तो वो मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे. इस दौरान उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय और ईटीवी भारत को भी धन्यवाद ज्ञापित किया.

वहीं, पीयूष की कामयाबी से खुश उनके गुरु रोशन भारती ने कहा कि पीयूष डिसिप्लिन और वर्सेटाइल आर्टिस्ट है. उन्होंने पीयूष को क्लासिकल, सेमी क्लासिकल, गजल और भजन भी सिखाए. भले ही इंडियन आइडल के 14वें संस्करण में वो सेकंड रनर अप रहे हैं, लेकिन दुनिया के कलावंतों की नजर में वो बेमिसाल हैं. अच्छी टोनल क्वालिटी, लफ्जों को सही कहना और वोवेल्स के कैरेक्टर खराब नहीं होना ये पीयूष की खासियत है. वो खुश है कि पीयूष ने राजस्थान का नाम देश में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है.

इसे भी पढ़ें - इंडियन आइडल के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे राजस्थान के पीयूष पवार, प्रदेशवासियों से की वोट देने की अपील

पीयूष की सपोटर अनीना ने कहा कि ये एक बड़ा दिन है, जब पीयूष इंडियन आइडल में सेकंड रनर अप की ट्रॉफी लेकर आए हैं. उनके खानदान के लिए भी ये बहुत बड़ी बात है. वो अपने म्यूजिक से इंटरनेशनल लेवल पर लोगों का दिल जीत रहे हैं. पीयूष एक डाउन टू अर्थ इंसान है और वो इस खिताब को डिजर्व करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.