गया : बिहार के गया में पितृ पक्ष मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों को टेंट सिटी की भी सुविधा मिलेगी. लाखों की संख्या में तीर्थ यात्रियों का यहां आगमन होता है. ये तीर्थयात्री अपने पितरों के निमित्त पिंडदान का कर्मकांड करते हैं. इन्हें कोई असुविधा न हो, इसे देखते हुए बिहार सरकार और पर्यटन विभाग ने एक बार फिर से पहल करते हुए टेंट सिटी की सुविधा प्रदान की गई है. तीर्थयात्री को निशुल्क आवासन की सुविधा टेंट सिटी में होगी. इसके अलावा टेंट सिटी में कई और सुविधाएं तीर्थ यात्रियों को दी जाएगी.
2500 की क्षमता वाले टेंट सिटी का निर्माण लगभग पूरा : गया के गांधी मैदान में 2500 की क्षमता वाले टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है. गया के डीएम डॉक्टर त्यागराज एसएम ने गांधी मैदान पहुंचकर टेंट सिटी के निर्माण कार्य का जायजा लिया. निर्देश दिया है कि टेंट सिटी को पूरी तरह से हवादार बनाया जाए. अब टेंट सिटी का काम लगभग अंतिम चरण में पहुंच गया है.
''टेंट सिटी में पूरी तरह से निशुल्क आवसान की व्यवस्था रहेगी. बिहार सरकार तथा पर्यटन विभाग द्वारा टेंट सिटी बनवाया जा रहा है. टेंट सिटी को लेकर संबंधित अभियंता व अन्य पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. सभी तरह की सुविधा इसमें रहेगी. टेंट सिटी में मे आई हेल्प यू का काउंटर भी रहेगा, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी होने पर वह यहां संपर्क कर सकते हैं.''- डॉक्टर त्यागराजन एसएम, जिला पदाधिकारी, गया
सीसीटीवी से लैस रहेगा टेंट सिटी : टेंट सिटी में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगे. इसमें एलईडी स्क्रीन भी लगाए जा रहे हैं. टेंट सिटी में 24 घंटे पावर बैंकअप, 8 घंटे के पालियों में सिक्योरिटी गार्ड की प्रतिनियुक्ति, पूरी तरह से साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था के लिए आरओ वॉटर की सुविधा है. टेंट सिटी सीसीटीवी से लैस रहेगा. रिसेप्शन एरिया, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सेल्फी प्वाइंट है. वहीं, ड्रोन के माध्यम से सिक्योरिटी संधारित किया जाएगा. इन सभी व्यवस्थाओं को ठीक से बनाए रखने का निर्देश दिया गया है.
May I Help You काउंटर : टेंट सिटी के समीप मे आई हेल्प यू का काउंटर बनाया गया है. यहां रहने वाले यात्रियों से जानकारी लेते हुए रजिस्टर मेंटेन भी किया जाएगा, ताकि यह पता चल सकेगा, कि कौन तीर्थ यात्री कितने दिनों तक टेंट सिटी में ठहरे. इस तरह गया के गांधी मैदान में टेंट सिटी की सुविधा तीर्थ यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत वाली बात है, क्योंकि कई तीर्थ यात्री आवासन के लिए इधर से उधर भटकते रहते हैं. ऐसे में टेंट सिटी उनके लिए काफी सुविधा भरी होगी.
ये भी पढ़ें :-
पितृपक्ष 2024: इस समय करें पितरों का तर्पण और पिंडदान, मिलेगी असीम कृपा, इनको लगाएं भोग
घर बैठे करिए पूर्वजों का पिंडदान, गया में पितरों की मोक्ष प्राप्ति के लिए ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग