पटना: पुनपुन जिसे आदि गंदा कहते हैं, यहां आज मंगलवार से पिंडदान शुरू हो गया है. देश-विदेश से के जो पिंडदानी यहां नहीं आ पाए हैं उनके लिए खास ई.पिंडदान की सुविधा होगी और स्पेशल पैकेज की व्यवस्था की गई है. मोक्ष दायिनी के प्रथम द्वार पुनपुन में आज देश-विदेश आए पितरों के तर्पण के लिए पिंडदानियों की भीड़ उमड़ रही है.
देश-विदेश से आए पिंडदानी: पुनपुन में फ्रांस, अमेरिका, नेपाल, जापान, राजस्थान, दिल्ली, मंबई सहित देश-विदेश के श्रद्धालु पिंडदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. इस मौके पर लेगों के लिए कई ऑनलाइन पिंडदान की सुविधा है. विदेश में बैठे लोग अपने पितरों के तर्पण के लिए ऑनलाइन पिंडदान करा सकते है. वहीं इस बीच 17 सितंबर से 2 अब तक पुनपुन और गया में पितृपक्ष मेला का आयोजन होना है. पितृपक्ष मेला का आज मंगलवार को पुनपुन घाट पर 2:00 बजे उद्घाटन होगा. जिसमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शामिल होंगे.
स्पेशल ऑनलाइन पैकेज की कीमत: पिंडदानियों के घूमने के लिए स्पेशल टूर पैकेज की बुकिंग शुरू हो गई है. विदेश में रहने वाले लोगों को 23000 रुपये में ऑनलाईन पिंडदान के लिए स्पेशल पैकेज की सुविधा दी गई है. पैकेज के साथ-साथ लोग पुरोहितों की बुकिंग भी करा रहे है. 16 सितंबर की रात से ही पुनपुन और गयाजी में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी.
मोक्ष का प्रथम द्वारा है पुनपुन: पुनपुन पांडा समिति के सचिव राकेश मिश्रा ने बताया कि कल देर रात से ही पिंडदानियों का आना-जाना शुरू हो चुका है. नेपाल और भूटान से कई पिंडदानियों ने पिंडदान किया है और इसके बाद गया जी जाकर पूरा पिंड का तर्पण करेंगे. मसौढ़ी अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पटेल ने कहा कि देश विदेश से आने वाले पिंडदानियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए हैं.
"पुनपुन को आदि गंगा भी कहते हैं इसलिए इसे मोक्ष का प्रथम द्वारा हैं. यहां कभी भगवान राम ने पिंड का तर्पण किया था. प्रत्येक वर्ष यहां हजारों की संख्या में पिंड दानी पिंडदान करने आते हैं."- राकेश मिश्रा, सचिव, पांडा समिति पुनपुन
"जिला प्रशासन द्वारा सभी आयोजन किए गए हैं, यहां पर 28 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. 200 से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं 45 पुलिस मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है."-अमित कुमार पटेल, अनुमंडल पदाधिकारी मसौढ़ी
ये भी पढ़ें :-
पितृ पक्ष 2024: आ गए पितरों को याद करने के दिन, जानिए कब से हो रही शुरुआत - Pitra Paksha 2024
'पुनपुन है मोक्ष दान की प्रथम वेदी', पिंडदान स्थल का DM-SSP ने लिया जायजा - Pitru Paksha 2024