ETV Bharat / state

पितृपक्ष 2024: प्रयागराज में गंगा-यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पुरोहित कराएंगे ऑनलाइन पिंडदान - Pitra Paksha 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 17, 2024, 5:28 PM IST

पुरोहित प्रदीप तीर्थ ने बताया कि पितृपक्ष बुधवार को प्रारंभ हो रहा है जोकि इस बार (Pitra Paksha 2024) दो दिन लोग मान रहे हैं. हम लोग सनातन संस्कृति से उदया तिथि को मानते हैं, इसलिए 18 सितंबर से पितृपक्ष को माना जाएगा.

पितरों का तर्पण और पिंडदान (फाइल फोटो)
पितरों का तर्पण और पिंडदान (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)
तीर्थ पुरोहितों ने दी जानकारी (Video Credit: ETV Bharat)

प्रयागराज : पितृपक्ष का प्रारंभ आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होता है, इसलिए इसकी शुरूआत 18 सितंबर से होगी. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि पितृपक्ष इस साल आश्विन कृष्ण प्रतिपदा तिथि 18 सितंबर को सुबह 11:00 बजे के बाद से शुरू हो रहा है. पितृपक्ष में किए जाने वाले तर्पण, पिंडदान, श्राद्ध आदि कर्म भी बुधवार (18 सितंबर) से ही होंगे. तीर्थ पुरोहितों ने बताया कि गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से काफी लोगों ने अपने आने का कार्यक्रम कैंसिल कर दिया है, उसमें कुछ लोग ऐसे हैं कि जो ऑनलाइन पिंडदान कराएंगे.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पितृपक्ष की अवधि में पितर अपने परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए पृथ्वी लोक पर आते हैं और उनके साथ समय बिताते हैं, इसलिए पितृपक्ष में तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध कर्म का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. पितृपक्ष 2 अक्टूबर को समाप्त होगा. शांडिल्य महाराज का कहना है कि श्राद्ध कर्म का संगम में अलग महत्व है, ऐसी मान्यता है कि सब तीर्थों के तीर्थ प्रयागराज में जो अपने पितरों का पिंडदान करते हैं उसे सीधा पितरों को प्राप्त होते हैं, क्योंकि यहां विष्णु मुख है.

तीर्थ पुरोहित प्रदीप ने बताया कि पितृपक्ष प्रारंभ हो रहा है जोकि इस बार दो दिन लोग मान रहे हैं. हम लोग सनातन संस्कृति से उदया तिथि को मानते हैं, इसलिए 18 सितंबर से पितृपक्ष को माना जाएगा. इस बार कुंभ मेला लग रहा है तो लोग पहले से ही निकलकर अपने पितरों का पिंडदान कर रहे हैं. लोग सबसे पहले प्रयागराज में आते हैं विष्णु मुख में पिंडदान करते हैं, दूसरा पिंडदान काशी में विष्णु नाभि में होता है, तीसरा पिंडदान विष्णु चरण गया में होता है और चौथा पिंडदान बद्रीनाथ में होता है.

उन्होंने कहा कि चारों जगह लोग पिंडदान करते हैं. इसके बाद लोग अपने घर पर भागवत सुनते हैं और ब्राह्मण भोज और सह भोज कराके अपने पितरों को खुश करते हैं. अपने भारतवर्ष में 145 करोड़ जनसंख्या है, जिसमें हिंदुओं की संख्या 100 करोड़ के ऊपर है और ज्यादा से ज्यादा लोग आते हैं, यहां पर पिंडदान करते हैं. जहां-जहां गंगा हैं वहां पर पिंडदान करते हैं, लेकिन प्रयागराज का अपना अलग महत्व माना गया है. इस बार गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से काफी लोगों ने अपने आने का कार्यक्रम कैंसिल कर दिया है, उसमें कुछ लोग ऐसे हैं कि जो ऑनलाइन पिंडदान कराएंगे और यहां पर पुरोहित समाज उनका ऑनलाइन पिंडदान कराएगा.

यह भी पढ़ें : पितृपक्ष 2024: इस समय करें पितरों का तर्पण और पिंडदान, मिलेगी असीम कृपा, इनको लगाएं भोग - Pitra Paksha 2024

यह भी पढ़ें : पितृ पक्ष 2024: आ गए पितरों को याद करने के दिन, जानिए किस दिन पड़ेगी कौन सी तिथि - Pitra Paksha 2024

तीर्थ पुरोहितों ने दी जानकारी (Video Credit: ETV Bharat)

प्रयागराज : पितृपक्ष का प्रारंभ आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होता है, इसलिए इसकी शुरूआत 18 सितंबर से होगी. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि पितृपक्ष इस साल आश्विन कृष्ण प्रतिपदा तिथि 18 सितंबर को सुबह 11:00 बजे के बाद से शुरू हो रहा है. पितृपक्ष में किए जाने वाले तर्पण, पिंडदान, श्राद्ध आदि कर्म भी बुधवार (18 सितंबर) से ही होंगे. तीर्थ पुरोहितों ने बताया कि गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से काफी लोगों ने अपने आने का कार्यक्रम कैंसिल कर दिया है, उसमें कुछ लोग ऐसे हैं कि जो ऑनलाइन पिंडदान कराएंगे.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पितृपक्ष की अवधि में पितर अपने परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए पृथ्वी लोक पर आते हैं और उनके साथ समय बिताते हैं, इसलिए पितृपक्ष में तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध कर्म का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. पितृपक्ष 2 अक्टूबर को समाप्त होगा. शांडिल्य महाराज का कहना है कि श्राद्ध कर्म का संगम में अलग महत्व है, ऐसी मान्यता है कि सब तीर्थों के तीर्थ प्रयागराज में जो अपने पितरों का पिंडदान करते हैं उसे सीधा पितरों को प्राप्त होते हैं, क्योंकि यहां विष्णु मुख है.

तीर्थ पुरोहित प्रदीप ने बताया कि पितृपक्ष प्रारंभ हो रहा है जोकि इस बार दो दिन लोग मान रहे हैं. हम लोग सनातन संस्कृति से उदया तिथि को मानते हैं, इसलिए 18 सितंबर से पितृपक्ष को माना जाएगा. इस बार कुंभ मेला लग रहा है तो लोग पहले से ही निकलकर अपने पितरों का पिंडदान कर रहे हैं. लोग सबसे पहले प्रयागराज में आते हैं विष्णु मुख में पिंडदान करते हैं, दूसरा पिंडदान काशी में विष्णु नाभि में होता है, तीसरा पिंडदान विष्णु चरण गया में होता है और चौथा पिंडदान बद्रीनाथ में होता है.

उन्होंने कहा कि चारों जगह लोग पिंडदान करते हैं. इसके बाद लोग अपने घर पर भागवत सुनते हैं और ब्राह्मण भोज और सह भोज कराके अपने पितरों को खुश करते हैं. अपने भारतवर्ष में 145 करोड़ जनसंख्या है, जिसमें हिंदुओं की संख्या 100 करोड़ के ऊपर है और ज्यादा से ज्यादा लोग आते हैं, यहां पर पिंडदान करते हैं. जहां-जहां गंगा हैं वहां पर पिंडदान करते हैं, लेकिन प्रयागराज का अपना अलग महत्व माना गया है. इस बार गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से काफी लोगों ने अपने आने का कार्यक्रम कैंसिल कर दिया है, उसमें कुछ लोग ऐसे हैं कि जो ऑनलाइन पिंडदान कराएंगे और यहां पर पुरोहित समाज उनका ऑनलाइन पिंडदान कराएगा.

यह भी पढ़ें : पितृपक्ष 2024: इस समय करें पितरों का तर्पण और पिंडदान, मिलेगी असीम कृपा, इनको लगाएं भोग - Pitra Paksha 2024

यह भी पढ़ें : पितृ पक्ष 2024: आ गए पितरों को याद करने के दिन, जानिए किस दिन पड़ेगी कौन सी तिथि - Pitra Paksha 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.