रायपुर : छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण में 7 मई को रायपुर लोकसभा का चुनाव होना है. रायपुर लोकसभा के चुनाव की तैयारी भी लगभग पूरी कर ली गई है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव सिंह ने मंगलवार को प्रेसवार्ता ली. 44 अभ्यर्थियों में से 6 अभ्यर्थियों ने 22 अप्रैल को अपना नाम वापस ले लिया था. जिसके बाद रायपुर लोकसभा में नोटा को मिलाकर 39 प्रत्याशी मैदान में हैं. 22 अप्रैल को 6 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया था. जिसमें विक्रम आडवाणी, जलेबी कुमारी महानंद, साने बाग, पीला राम बंजारे, सेमसन जॉन, दिनेश ध्रुव हैं.सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं.
रायपुर लोकसभा में कैसी है तैयारी : रायपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि रायपुर लोकसभा क्षेत्र में 9 विधानसभा आते हैं. जिसमें बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण, आरंग और अभनपुर शामिल हैं. लोकसभा क्षेत्र में 2385 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 23 लाख 75 हज़ार 379 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 11 लाख 86 हज़ार 504 है. महिला मतदाता की संख्या 11 लाख 88 हज़ार 571 है. पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 304 है. 85 आयु वर्ग के 398 मतदाताओं ने घर में वोट डालने की सहमति दी है. 210 दिव्यांग जन भी घर में वोट डालने की सहमति जताई है."
''40 से 42% पिंक मतदान केंद्र होंगे. जिसकी पूरी व्यवस्था महिला मतदान कर्मी संभालेंगे. हर विधानसभा में एक बूथ ऐसा होगा जिसकी जिम्मेदारी दिव्यांग मतदान कर्मी के कंधे पर होगी. कई मतदान केद्रों को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है.'' गौरव सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी
मतदान केंद्रों में होंगी कई सुविधाएं : कलेक्टर के मुताबिक जहां पांच से अधिक मतदान केंद्र एक जगह पर हैं. वहां पर मतदाताओं के लिए वेटिंग रूम बनाए जाएंगे.मतदाताओं के लिए पानी की व्यवस्था भी रहेगी. इसके साथ ही तपती गर्मी को देखते हुए पंखा कूलर जो भी व्यवस्था संभव होगी वो भी की जाएगी. अधिक से अधिक लोग मतदान करें इसके लिए स्कूल और स्कूल के बच्चों के माध्यम से लोगों के घरों तक मतदान की अपील की जा रही है.