रांची: राजधानी रांची में महिला यात्रियों के लिए एक सुखद समाचार है. डीजीपी के निर्देश पर राजधानी में चलने वाली पिंक ऑटो का पूरे शहर में विस्तार किया जा रहा है. पिंक ऑटो राजधानी में चलने वाली एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें चालक से लेकर यात्री तक सभी महिलाएं होती हैं.
शहर के हर रूट पर होगा पिंक नेटवर्क
अब तक राजधानी रांची के एक ही रूट में चलने वाली पिंक ऑटो का नेटवर्क अब पूरी राजधानी में दिखेगा. रांची के सभी रूट पर पिंक ऑटो का परिचालन करने के लिए खुद डीजीपी अनुराग गुप्ता ने निर्देश जारी किए हैं. फिलहाल राजधानी के अरगोड़ा इलाके में ही पिंक ऑटो चलती हैं. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पिंक ऑटो के परिचालन को लेकर बेहद ही महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं. डीजीपी के अनुसार राजधानी के सभी इलाकों में पिंक ऑटो का परिचालन को लेकर रांची के ट्रैफिक एसपी को यह निर्देश दिया गया है कि वह खासकर महिला कॉलेज, शिक्षण संस्थान के साथ-साथ वैसे स्थान जहां महिलाओं की संख्या अधिक है, वहां पिंक ऑटो चलाने के लिए परमिट जारी करें.
पार्किंग व्यवस्था करने का निर्देश
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि पिंक ऑटो के ठहराव के लिए पुलिस को सभी स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और कार्यालय के बाहर पार्किंग की व्यवस्था करने का भी निर्देश जारी किया गया है. राजधानी के सभी मार्गों पर पिंक ऑटो के परिचालन से कामकाजी महिलाओं के साथ-साथ स्कूल और कॉलेज आने-जाने वाली लड़कियों के लिए बेहद सुविधा हो जाएगी.
महिलाओं में खुशी का माहौल
पिंक ऑटो को लेकर किए गए डीजीपी के पहल के बाद महिला ऑटो ड्राइवर में खुशी का माहौल है. सभी ने एक स्वर में डीजीपी अनुराग गुप्ता को धन्यवाद दिया है. महिला ऑटो ड्राइवर के अनुसार उनके ऑटो में सिर्फ महिलाएं बैठती हैं. कई बार पुरुष ऑटो में बैठकर जाने में महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अगर हर रूट में पिंक ऑटो चलेंगी तो महिलाओं और घर के बेटियों को स्कूल, कॉलेज और अपने कार्यालय जाने में बेहद आसानी होगी.
रोजगार में भी होगी बढ़ोतरी
पिंक ऑटो चालकों का मानना है कि पूरे शहर में पिंक ऑटो के विस्तार से रोजगार में भी बढ़ोतरी होगी. महिला ऑटो ड्राइवर के अनुसार अगर उन्हें स्कूल कॉलेज के पास पार्किंग की व्यवस्था मिलती है तो वह प्राथमिकता के आधार पर छुट्टी के समय स्कूल और कॉलेज के बाहर मुस्तैद रहेंगी. वहां से बाहर निकलने वाली लड़कियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुचांया जाएगा.
क्या है पिंक ऑटो कांसेप्ट
राजधानी रांची के एक सीमित इलाके में पिंक ऑटो का परिचालन होता है. पिंक ऑटो एक ऐसी यातायात व्यवस्था है जिसमें ऑटो की ड्राइवर भी महिलाएं होती हैं और उसमें बैठने वाला हर यात्री भी महिला होती हैं. पिंक ऑटो में पुरुषों का बैठना मना है.
ये भी पढ़ें: साइकिल सही पर फिटिंग नहीं, आखिर बच्चे कैसे भरेंगे उड़ान!
ये भी पढ़ें: फर्जी पेपर के सहारे कोयला की तस्करी, अवैध कोयला लोड ट्रक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार