पीलीभीत : उत्तराखंड से आ रही एक ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे ट्रैक पर ट्रैकिंग कर रहे रेलवे के 2 कर्मचारियों की मौत हो गई. हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं कर्मचारियों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
बताया जा रहा रेलवे में तैनात ट्रैक मैन अमरजीत सिंह राणा अपने साथी शिवा के साथ मंगलवार सुबह उत्तराखंड की ओर पटरियों पर ट्रैकिंग करने गए थे. इस दौरान अचानक टनकपुर से मथुरा जाने वाली ट्रेन ट्रैक पर आ गई और दोनों कर्मचारी ट्रेन की चपेट में आ गए. दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद लोको पायलट ने हादसे की सूचना रेलवे प्रशासन को दी. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस व रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे. आशंका जताई जा रही है कि कोहरे की वजह से हादसा हुआ. फिलहाल रेलवे अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं.
वहीं रेलवे कर्मचारियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि रोज की तरह उनके परिवरीजन ड्यूटी पर गए थे. हादसा कैसे हुआ इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. इज्जतनगर मंडल के रेलवे पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया है कि ट्रैक पर ट्रैकिंग करने गए दो कर्मचारियों की मौत हुई है. हादसा टनकपुर से मथुरा जाने वाली ट्रेन से हुआ है. प्रथमदृष्ट्या हादसे की वजह कोहरा बताया गया है. हालांकि जांच के बाद ही स्पष्ट कहा जा सकता है.
यह भी पढ़ें : सड़क हादसे में दो रेलकर्मियों की मौत
यह भी पढ़ें : झांसी मंडल में कोरोना की दूसरी लहर में रेलवे के 63 कर्मचारियों ने गंवाई जान