पीलीभीत: जिले में लेखपाल द्वारा एक ग्रामीण का आय से अधिक इनकम सर्टिफिकेट बना दिया गया. जिसके बाद न्याय की मांग करने के लिए ग्रामीण हाथ में कटोरा लेकर एसडीएम के पास पहुंच गया. फिलहाल, एसडीएम ने पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई का करने का आश्वासन दिया है.
बीसलपुर तहसील क्षेत्र के नागीपुर अखोला के रहने वाले बादाम सिंह पुत्र पातीराम का कहना है, कि तत्कालीन हल्का लेखपाल ने उसकी तीन बीघा जमीन होने के बाद भी उसका 51000 रुपये वार्षिक आय का प्रमाण पत्र बना दिया. जबकि गांव के ही एक व्यक्ति की तीन एकड़ जमीन है, फिल भी उसका सर्टिफिकेट 46000 रुपये वार्षिक आय का बना है. कई बार पीड़ित तहसील के चक्कर काटता रहा. लेकिन, उसे न्याय नहीं मिला. जिसके बाद पीड़ित ने सोमवार को हाथ में कटोरा ले लिया और बीसलपुर के एसडीएम के कार्यालय पहुंच गया.
इसे भी पढ़े-बारिश से फसलों की बर्बादी के सर्वे में लापरवाही पर लेखपाल निलंबित, तीन को नोटिस - Agra accountant suspended
हाथ में कटोरा लेकर एसडीएम नागेंद्र पांडे के सामने ग्रामिण ने अपनी पीड़ा सुनाई और न्याय की भीख मांगी. पीड़ित ने यह भी कहा, कि अगर उसे न्याय नहीं मिलता है तो वह प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर देश के प्रधानमंत्री के पास जाएगा और अपनी बात रखेगा. पूरे मामले में जानकारी लेने के लिए जब बीसलपुर के एसडीएम नागेंद्र पांडे को फोन लगाया गया, तो एसडीएम ने फोन नहीं उठाया.