ETV Bharat / state

उत्तराखंड में फिर बड़ा सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी पिकअप - Pickup Vehicle Accident Uttarakhand - PICKUP VEHICLE ACCIDENT UTTARAKHAND

Road Accident in Uttarakhand उत्तराखंड में एक बार फिर सड़क हादसा देखने को मिला है. यह हादसा नैनीताल में हुआ है. जहां हॉस्टल का सामान लेकर जा रही पिकअप खाई में गिर गई. हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि पिकअप पेड़ों से टकराकर रूकी नहीं तो नैनी झील में समा सकती थी.

Pickup Vehicle Fell Into Ditch
पिकअप खाई में गिरी (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 5, 2024, 9:48 PM IST

Updated : Sep 5, 2024, 10:43 PM IST

पिकअप गहरी खाई में गिरी (वीडियो- ETV Bharat)

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. गनीमत रही कि पिकअप बीच खाई में पेड़ों से टकराकर रूक गई. जिससे पिकअप नैनी झील में गिरने से बच गई. वहीं, इस हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिससे पुलिसकर्मियों ने रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा.

जानकारी के मुताबिक, कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर की केपी और एसआर हॉस्टल में इन दिनों जीर्णोद्धार का काम चल रहा है. ऐसे में देर शाम बोहरकोट तल्ला रामगढ़ निवासी उमेश सिंह पिकअप संख्या UK 04 CC 9555 से निर्माण सामग्री लेकर हॉस्टल की ओर जा रहा था. तभी मार्ग संकरा होने की वजह से चालक वाहन से संतुलन खो बैठा और सीधे खाई में गिर गया.

बांज के पेड़ों की वजह से नैनी झील में गिरने से बची पिकअप: गनीमत रही कि करीब 50 मीटर नीचे जाने के बाद पिकअप बांज के पेड़ों से टकराकर बीच खाई में रूक गई, लेकिन इस हादसे में वाहन चालक उमेश सिंह बुरी तरह से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि अगर पिकअप खाई में गिरने के बाद वहां पर मौजूद पेड़ पर नहीं रुकती तो वो सीधे नैनी झील में गिर सकती थी.

वहीं, पिकअप वाहन को खाई में गिरता देख स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना 112 के जरिए पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायल का रेस्क्यू कर उसे खाई से बाहर निकाला. जिसके बाद उसे उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद पिकअप चालक को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-

पिकअप गहरी खाई में गिरी (वीडियो- ETV Bharat)

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. गनीमत रही कि पिकअप बीच खाई में पेड़ों से टकराकर रूक गई. जिससे पिकअप नैनी झील में गिरने से बच गई. वहीं, इस हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिससे पुलिसकर्मियों ने रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा.

जानकारी के मुताबिक, कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर की केपी और एसआर हॉस्टल में इन दिनों जीर्णोद्धार का काम चल रहा है. ऐसे में देर शाम बोहरकोट तल्ला रामगढ़ निवासी उमेश सिंह पिकअप संख्या UK 04 CC 9555 से निर्माण सामग्री लेकर हॉस्टल की ओर जा रहा था. तभी मार्ग संकरा होने की वजह से चालक वाहन से संतुलन खो बैठा और सीधे खाई में गिर गया.

बांज के पेड़ों की वजह से नैनी झील में गिरने से बची पिकअप: गनीमत रही कि करीब 50 मीटर नीचे जाने के बाद पिकअप बांज के पेड़ों से टकराकर बीच खाई में रूक गई, लेकिन इस हादसे में वाहन चालक उमेश सिंह बुरी तरह से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि अगर पिकअप खाई में गिरने के बाद वहां पर मौजूद पेड़ पर नहीं रुकती तो वो सीधे नैनी झील में गिर सकती थी.

वहीं, पिकअप वाहन को खाई में गिरता देख स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना 112 के जरिए पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायल का रेस्क्यू कर उसे खाई से बाहर निकाला. जिसके बाद उसे उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद पिकअप चालक को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 5, 2024, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.