विकासनगर: देहरादून जिले के कालसी थाना क्षेत्र में बुधवार 11 सितंबर को बड़ी दुर्घटना हो गई. बताया जा रहा है कि कालसी-जुड्डो मोटर मार्ग पर पिकअप वाहन पहाड़ी से नीचे यमुना नदी में गिर गया. हादसे के वक्त वाहन में दो लोग सवार थे. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और खाई में गिरे दोनों लोगों का रेस्क्यू किया.
जानकारी के मुताबिक हादसा कालसी थाना क्षेत्र में जुड्डो से करीब एक किमी आगे हुआ. स्थानीय लोगों ने ही 112 पर कॉल कर पुलिस को मामले की सूचना दी थी. इसके बाद कालसी थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. रेस्क्यू कर दोनों लोगों को ऊपर मैन रोड पर लाया गया, जिसके बाद दूसरे पिकअप वाहन से दोनों घायलों को लेहमन हॉस्पिटल विकासनगर ले जाया गया.
हादसे के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए कालसी थाना प्रभारी भुवनचंद्र पुजारी ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूप से पिकअप वाहन के पहाड़ी से यमुना नदी में गिरने की सूचना मिली थी. उन्हें बताया गया था कि वाहन में दो लोग सवार है. दोनों इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें विकासनगर के लेहमन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक वाहन सवार दोनों लोगों के पैर और सीने मे चोटें आई है. घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. घायलों की पहचान 20 साल के अनीश पुत्र भरत सिंह और 19 साल के साहिर पुत्र गुड्डू निवासी थाना कैंम्टी टिहरी गढवाल के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार पूछताछ में मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सडक पर आए हुए मलबे के कारण ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और वाहन बेकाबू होकर खाई (यमुना नदी) में गिर गया.
पढ़ें--