धमतरी: धमतरी में पिकअप हादसा हुआ है. पिकअप की पिकअप से टक्कर हुई जिसके बाद मजदूरों को ले जा रहा पिकअप वाहन पलट गया. इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. धमतरी जिला प्रशासन के मुताबिक करीब 40 मजदूरों को ले जा रहा पिकअप हादसे का शिकार हो गया. आस पास के लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
धमतरी के कोर्रा से दुर्ग जा रहे थे मजदूर: पिकअप में सवार मजदूरों ने बताया कि वह खेती किसानी के कार्य के लिए धमतरी के कोर्रा गांव से दुर्ग के जरवायडीह जा रहे थे. इस दौरान धमतरी के ग्राम बेल्हारी के पास पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बेल्हारी चौक के पास मजदूरों से भरे पिकअप को दूसरे पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गया.
सुबह साढ़े 9 बजे यह हादसा हुआ. इस दुर्घटना में 11 लोग घायल हो गए हैं. किसी को ज्यादा चोट नहीं लगी है. अब आगे की जांच के बाद पता चल पाएगा कि घायलों की वास्तविक स्थिति क्या है: राजेश सूर्यवंशी, डॉक्टर, धमतरी जिला अस्पताल
कवर्धा में हुआ था भीषण पिकअप हादसा: इससे पहले कवर्धा जिले में 20 मई 2024 को बड़ा पिकअप हादसा हुआ था. इस दुर्घटना में 19 लोगों की मौत हुई थी और चार लोग घायल हुए थे. हादसे ने पिकअप में परिवहन को लेकर कई सवालों को खड़ा किया था. एक बार फिर धमतरी में हुए पिकअप हादसे ने पिकअप परिवहन से जुड़े सवाल खड़े कर दिए हैं