ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में महुआ सीजन बना जानलेवा, रायगढ़ के जंगलों में भालू ने ली महिला की जान - Bear Attack In Raigarh - BEAR ATTACK IN RAIGARH

छत्तीसगढ़ में इन दिनों महुआ का सीजन चल रहा है. जंगल में लोग महुआ के फूल को बीनने का काम करते हैं. इस दौरान जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है. यही वजह है कि महुआ बीनना जानलेवा साबित हो रहा है. ऐसी ही एक घटना रायगढ़ के धरमजयगढ़ में हुई है.

BEAR ATTACK IN RAIGARH
भालू ने ली महिला की जान (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 15, 2024, 8:56 PM IST

Updated : May 15, 2024, 11:06 PM IST

रायगढ़: छत्तीसगढ़ में वन्य प्राणियों के हमले में लोगों की मौत का सिलसिला जारी है. हाथी और भालू के हमले में लोगों की मौत होती रहती है. बुधवार को रायगढ़ के धरमजयगढ़ में एक महिला की मौत भालू के हमले में हो गई. यह घटना उस वक्त हुई जब एक वह बुजुर्ग महिला महुआ बीनने के लिए जंगल गई हुई थी.

छाल वन रेंज की घटना: यह पूरी घटना छाल वन रेंज की है. सुबह 8 बजे के बाद महिला इंदरमती अघरिया जंगल में महुआ का फूल इकट्ठा करने गई थी. इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया. जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई. महिला धरमजयगढ़ वन विभाग में तैनात वन बीट गार्ड श्याम अघरिया की मां थी.

"महिला महुआ फूल चुनने जंगल में गई थी तभी वहां पर झाड़ियों के भालू अचानक आ गया. भालू ने महिला के ऊपर हमला कर दिया. जिसमें महिला को संभलने का मौका नहीं मिला और उसकी मौके पर मौत हो गई.": अभिषेक जोगावत, धरमजयगढ़ संभागीय वन अधिकारी

महिला के परिजनों को दी गई आर्थिक सहायता: ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को भालू के हमले की सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. महिला के शव को कब्जे में लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. उसके बाद वन विभाग और छत्तीसगढ़ प्रशासन के नियमों के मुताबिक पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई.

धरमजयगढ़ में भालू के हमले में मौत का पहला मामला: धरमजयगढ़ में बीते तीन साल के अंदर भालू के हमले में मौत का यह पहला मामला है. बीते तीन साल में यहां भालू के हमले में किसी की मौत नहीं हुई है.

सोर्स: पीटीआई

वन सुरक्षा समिति के सदस्य पर भालू का हमला, जान बचाने भालू से भिड़ा, ऐसे बचाई जान

बलरामपुर में महिला पर भालू ने किया जानलेवा हमला, सीआरपीएफ जवानों ने बचाई जान

भालुओं ने तेंदूपत्ता तोड़ने गए युवक पर किया हमला, हालत गंभीर

रायगढ़: छत्तीसगढ़ में वन्य प्राणियों के हमले में लोगों की मौत का सिलसिला जारी है. हाथी और भालू के हमले में लोगों की मौत होती रहती है. बुधवार को रायगढ़ के धरमजयगढ़ में एक महिला की मौत भालू के हमले में हो गई. यह घटना उस वक्त हुई जब एक वह बुजुर्ग महिला महुआ बीनने के लिए जंगल गई हुई थी.

छाल वन रेंज की घटना: यह पूरी घटना छाल वन रेंज की है. सुबह 8 बजे के बाद महिला इंदरमती अघरिया जंगल में महुआ का फूल इकट्ठा करने गई थी. इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया. जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई. महिला धरमजयगढ़ वन विभाग में तैनात वन बीट गार्ड श्याम अघरिया की मां थी.

"महिला महुआ फूल चुनने जंगल में गई थी तभी वहां पर झाड़ियों के भालू अचानक आ गया. भालू ने महिला के ऊपर हमला कर दिया. जिसमें महिला को संभलने का मौका नहीं मिला और उसकी मौके पर मौत हो गई.": अभिषेक जोगावत, धरमजयगढ़ संभागीय वन अधिकारी

महिला के परिजनों को दी गई आर्थिक सहायता: ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को भालू के हमले की सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. महिला के शव को कब्जे में लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. उसके बाद वन विभाग और छत्तीसगढ़ प्रशासन के नियमों के मुताबिक पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई.

धरमजयगढ़ में भालू के हमले में मौत का पहला मामला: धरमजयगढ़ में बीते तीन साल के अंदर भालू के हमले में मौत का यह पहला मामला है. बीते तीन साल में यहां भालू के हमले में किसी की मौत नहीं हुई है.

सोर्स: पीटीआई

वन सुरक्षा समिति के सदस्य पर भालू का हमला, जान बचाने भालू से भिड़ा, ऐसे बचाई जान

बलरामपुर में महिला पर भालू ने किया जानलेवा हमला, सीआरपीएफ जवानों ने बचाई जान

भालुओं ने तेंदूपत्ता तोड़ने गए युवक पर किया हमला, हालत गंभीर

Last Updated : May 15, 2024, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.