ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुराचार, तीन रिश्तेदारों ने भी की जबरदस्ती की कोशिश - una rape case - UNA RAPE CASE

rape with young girl in una: महिला थाना ऊना के तहत युवती ने एक युवक पर दुराचार करने और उसके तीन रिश्तेदारों पर जबरदस्ती करने के आरोप लगाए हैं. युवती ने पुलिस में दी शिकायत में कहा कि युवक ने शादी का झांसा देकर उससे दुराचार किया. इस बीच उसका गर्भपात भी करवाया, लेकिन कुछ समय बाद युवक ने शादी से इनकार कर दिया.

UNA RAPE CASE
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 7:33 PM IST

ऊना: महिला थाना ऊना के तहत युवती ने एक युवक पर दुराचार करने और उसके तीन रिश्तेदारों पर जबरदस्ती करने के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक सहित उसके रिश्तेदारों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि वो अपनी बहन के साथ नालागढ़ में रह रही थी, जहां पर ऊना का एक युवक भी पिछले साढ़े तीन साल से नालागढ़ में एक निजी कंपनी में काम करता था. जान पहचान होने के बाद युवक उसे बहला फुसला कर अपने कमरे ले गया. शादी का झांसा देकर युवक ने कमरे में उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. कई बार शारीरिक संबंध बनाने के चलते वो गर्भवती भी हो गई, लेकिन युवक ने उसका गर्भपात करवा दिया. इसके बाद उसने आरोपी से शादी करने की बात कही, लेकिन उसने शादी की बात को लेकर टाल मटोल शुरू कर दी. इसके बाद युवक नालागढ़ से ऊना पहुंच गया और निजी कंपनी में काम करने लगा.

युवक सहित तीन रिश्तेदारों पर केस दर्ज

युवती का आरोप है कि कुछ दिन पहले वो युवक के घर गई और शादी की बात कही, लेकिन युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया. इस दौरान युवक के चाचा, जीजा और भाई ने मुझे जबरदस्ती दूसरे कमरे में धक्का मार दिया और कमरा बंद कर जबरदस्ती गलत काम करने का प्रयास किया. इतने में उसने शोर मचाकर कमरा खोल दिया और भागने में कामयाब हो गई. इसके बाद युवती ने चारों के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दी है. एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने युवती की शिकायत पर चारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़े: शिक्षा के मंदिर में 4 नाबालिग छात्राओं से छेड़खानी, आरोपी शिक्षक को पुलिस ने हिरासत में लिया, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज

ऊना: महिला थाना ऊना के तहत युवती ने एक युवक पर दुराचार करने और उसके तीन रिश्तेदारों पर जबरदस्ती करने के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक सहित उसके रिश्तेदारों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि वो अपनी बहन के साथ नालागढ़ में रह रही थी, जहां पर ऊना का एक युवक भी पिछले साढ़े तीन साल से नालागढ़ में एक निजी कंपनी में काम करता था. जान पहचान होने के बाद युवक उसे बहला फुसला कर अपने कमरे ले गया. शादी का झांसा देकर युवक ने कमरे में उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. कई बार शारीरिक संबंध बनाने के चलते वो गर्भवती भी हो गई, लेकिन युवक ने उसका गर्भपात करवा दिया. इसके बाद उसने आरोपी से शादी करने की बात कही, लेकिन उसने शादी की बात को लेकर टाल मटोल शुरू कर दी. इसके बाद युवक नालागढ़ से ऊना पहुंच गया और निजी कंपनी में काम करने लगा.

युवक सहित तीन रिश्तेदारों पर केस दर्ज

युवती का आरोप है कि कुछ दिन पहले वो युवक के घर गई और शादी की बात कही, लेकिन युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया. इस दौरान युवक के चाचा, जीजा और भाई ने मुझे जबरदस्ती दूसरे कमरे में धक्का मार दिया और कमरा बंद कर जबरदस्ती गलत काम करने का प्रयास किया. इतने में उसने शोर मचाकर कमरा खोल दिया और भागने में कामयाब हो गई. इसके बाद युवती ने चारों के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दी है. एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने युवती की शिकायत पर चारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़े: शिक्षा के मंदिर में 4 नाबालिग छात्राओं से छेड़खानी, आरोपी शिक्षक को पुलिस ने हिरासत में लिया, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.