खेतड़ी (नीमकाथाना) : सिहोड़ के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के शारीरिक शिक्षक का हृदय गति रुकने से निधन हो गया. शिक्षक सवाई माधोपुर जिले का रहने वाला था, जो 8 साल से सिहोड़ में तैनात था. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में राजकीय उप जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. इसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
खेलते समय सीने में तेज दर्द : हेड कांस्टेबल शैतान सिंह ने बताया कि सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा तहसील के जगमोदा गांव का निवासी बुद्धिप्रकाश मीणा (44) पुत्र केलाराम खेतड़ी उपखंड के सिहोड़ की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत था. वह सिहोड़ में मकान किराए पर लेकर रहता था. रोजाना की तरह बुधवार दोपहर को बच्चों को स्कूल में खेल-खेला रहा था. इस दौरान अचानक उसके सीने में तेज दर्द हुआ और वह खेल मैदान की चार दिवारी के पास अचेत होकर गिर गया. मैदान में खेल रहे बच्चों ने इसकी सूचना स्कूल स्टाफ को दी.
मृतक के 4 बच्चे : स्कूल स्टाफ के सदस्य अध्यापक बुद्धिप्रकाश मीणा को खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में लेकर आए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर मेहाड़ा थानाधिकारी सरदारमल चौधरी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. इस दौरान परिजनों को सूचना दी गई और राजकीय उप जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए बुलाया गया. मृतक के छोटे भाई राजेंद्र मीणा ने बताया कि उसका भाई बुद्धिप्रकाश मीणा वर्ष 2016 में राज्य की ओर से आयोजित पीटीआई भर्ती में नौकरी में लगा था. इसके बाद से वह सिहोड़ में ही कार्यरत था. मृतक बुद्धिप्रकाश की दो बेटियां सुमन, गोलमा और दो बेटे अविनाश और लाखनसिंह हैं, जो पढ़ाई करते हैं. पत्नी ब्रहमादेवी गृहणी और पिता खेती का काम करते हैं.