ETV Bharat / state

किसानों के पक्ष में दिल्ली कूच करने को तैयार फोगाट खाप, सरकार को दी चेतावनी - PHOGAT KHAP SUPPORTS FARMERS

किसान आंदोलन को लेकर फोगाट खाप ने बड़ा ऐलान किया है. किसानों के पक्ष में दिल्ली कूच करने का आह्वान.

Phogat Khap supports farmers
Phogat Khap supports farmers (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 15, 2024, 7:48 PM IST

चरखी दादरी: किसान आंदोलन के दौरान फोगाट खाप ने पंचायत करते हुए खाप पंचायतों से किसानों के पक्ष में उतरने का आह्वान किया. साथ ही निर्णय लिया कि संयुक्त किसान मोर्चा की काल के लिए खाप तैयार है. जैसे ही काल खाप के पास आएगी, तो वे किसानों के पक्ष में बार्डर कूच करेंगे. साथ ही फोगाट खाप ने किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ अनहोनी होने पर सरकार को इसका खामियाजा भुगतने की चेतावनी भी दी है.

फोगाट खाप की पंचायत: दादरी के स्वामी दयाल धाम पर रविवार को फोगाट खाप की पंचायत प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस दौरान जहां खाप की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. वहीं, सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की गई. पंचायत में किसान आंदोलन को लेकर भी खाप प्रतिनिधियों ने चर्चा करते हुए कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की काल का खापों को इंतजार है और काल मिलते ही बॉर्डर कूच करेंगे.

Phogat Khap supports farmers (Etv Bharat)

खाप की सरकार को चेतावनी: करीब दो घंटे चली पंचायत में पूर्व विधायक राजदीप फोगाट का किया बहिष्कार को वापस लेने पर भी चर्चा की गई. नवनियुक्त खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने बताया कि खाप से अगर होकर 8 गांवों की बनी पंचायत में एक गांव ने फोगाट खाप को समर्थन दिया है. प्रयास है कि फोगाट खाप फिर से एकजुट होगी आपसी भाईचारा कायम करेंगे. प्रधान ने कहा कि सरकार को समय रहते किसानों की मांगों को पूरा कर देना चाहिए. अगर इस दौरान किसान नेता डल्लेवाल के साथ अनहोनी होती है, तो बड़ा आंदोलन होगा. सरकार ने मांगें मान ली तो तुरंत आंदोलन खत्म करते हुए सरकार का धन्यवाद करेंगे.

ये भी पढ़ें: जानें कब है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवेदन की अंतिम तारीख, 72 घंटे के भीतर देनी होगी खराब की सूचना

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा शिक्षा मंत्री का AAP पर निशाना, बोले- 'किसानों को बरगला रही पंजाब की निकम्मी सरकार'

चरखी दादरी: किसान आंदोलन के दौरान फोगाट खाप ने पंचायत करते हुए खाप पंचायतों से किसानों के पक्ष में उतरने का आह्वान किया. साथ ही निर्णय लिया कि संयुक्त किसान मोर्चा की काल के लिए खाप तैयार है. जैसे ही काल खाप के पास आएगी, तो वे किसानों के पक्ष में बार्डर कूच करेंगे. साथ ही फोगाट खाप ने किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ अनहोनी होने पर सरकार को इसका खामियाजा भुगतने की चेतावनी भी दी है.

फोगाट खाप की पंचायत: दादरी के स्वामी दयाल धाम पर रविवार को फोगाट खाप की पंचायत प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस दौरान जहां खाप की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. वहीं, सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की गई. पंचायत में किसान आंदोलन को लेकर भी खाप प्रतिनिधियों ने चर्चा करते हुए कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की काल का खापों को इंतजार है और काल मिलते ही बॉर्डर कूच करेंगे.

Phogat Khap supports farmers (Etv Bharat)

खाप की सरकार को चेतावनी: करीब दो घंटे चली पंचायत में पूर्व विधायक राजदीप फोगाट का किया बहिष्कार को वापस लेने पर भी चर्चा की गई. नवनियुक्त खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने बताया कि खाप से अगर होकर 8 गांवों की बनी पंचायत में एक गांव ने फोगाट खाप को समर्थन दिया है. प्रयास है कि फोगाट खाप फिर से एकजुट होगी आपसी भाईचारा कायम करेंगे. प्रधान ने कहा कि सरकार को समय रहते किसानों की मांगों को पूरा कर देना चाहिए. अगर इस दौरान किसान नेता डल्लेवाल के साथ अनहोनी होती है, तो बड़ा आंदोलन होगा. सरकार ने मांगें मान ली तो तुरंत आंदोलन खत्म करते हुए सरकार का धन्यवाद करेंगे.

ये भी पढ़ें: जानें कब है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवेदन की अंतिम तारीख, 72 घंटे के भीतर देनी होगी खराब की सूचना

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा शिक्षा मंत्री का AAP पर निशाना, बोले- 'किसानों को बरगला रही पंजाब की निकम्मी सरकार'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.