ETV Bharat / state

खाप प्रधान बलवंत नंबरदार कांग्रेस में होंगे शामिल, दादरी विधानसभा में भूपेंद्र हुड्डा से करेंगे टिकट की मांग - Phogat Khap Panchayat - PHOGAT KHAP PANCHAYAT

Phogat Khap Panchayat: चरखी दादरी में फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि खाप प्रतिनिधियों व 36 बिरादरी ने उनको जो जिम्मेदारी सौंपी है. वे खाप से दूर रहकर राजनीति करेंगे. साथ ही कहा कि वे 8 जुलाई को दादरी में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के समक्ष कांग्रेस में शामिल होते हुए विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करेंगे.

Phogat Khap Panchayat
Phogat Khap Panchayat (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 30, 2024, 6:36 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी में क्षेत्र की बड़ी खापों में शुमार फोगाट खाप के प्रधान बलवंत नंबरदार को अब खाप प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए राजनीति में उतार दिया है. खाप प्रतिनिधियों ने करीब दो घंटे तक चली पंचायत के दौरान निर्णय लिया कि सरकार द्वारा किसानों, खिलाड़ियों सहित आमजन के खिलाफ की गई गतिविधियों के चलते खाप की ओर से प्रधान को आगामी चुनाव लड़ने की सलाह दी.

फोगाट खाप प्रधान लड़ेंगे विधानसभा चुनाव: साथ ही सामाजिक कार्यों को लेकर मंथन किया गया और आगामी विधानसभा चुनाव तक प्रधान खाप की किसी मीटिंग में शामिल नहीं होंगे. खाप प्रधान अब 8 जुलाई को पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के दादरी आगमन पर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे और कांग्रेस से दादरी विधानसभा की टिकट की मांग की जाएगी.

दादरी में हुई खाप पंचायत की बैठक: दादरी के स्वामी दयाल धाम पर फोगाट खाप के प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में सर्वजातीय फोगाट खाप की पंचायत का आयोजन किया गया. पंचायत में खाप प्रतिनिधियों के आला कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. खाप की मीटिंग के दौरान जहां सामाजिक मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. वहीं, प्रधान ने राजनीति करने की इच्छा जताई.

विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए सभी खापों का होगा समर्थन: इस दौरान खाप के उपप्रधान धर्मपाल महराण को आगामी विधानसभा चुनाव तक कार्यकारी प्रधान नियुक्त करते हुए प्रधान बलवंत नंबरदार को राजनीति में उतारने की घोषणा की. खाप प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से खाप प्रधान को सरकार के खिलाफ कांग्रेस में शामिल होकर चुनाव लड़ने की बात कही. कार्यकारी प्रधान धर्मपाल महराणा व सचिव सुरेश फोगाट ने संयुक्त रूप से कहा कि खाप की परंपरा अनुसार किसी पद पर रहते कोई भी राजनीति नहीं कर सकता.

'हुड्डा से करेंगे टिकट की मांग': ऐसे में प्रधान बलवंत नंबरदार खाप की मीटिंगों में शामिल नहीं होंगे. अगर प्रधान टिकट लेकर चुनाव लड़ते हैं तो खाप बाहुल्य गांवों में उनका पूरजोर समर्थन किया जाएगा. वहीं प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि खाप प्रतिनिधियों व 36 बिरादरी ने उनको जो जिम्मेदारी सौंपी है. वे खाप से दूर रहकर राजनीति करेंगे. साथ ही कहा कि वे 8 जुलाई को दादरी में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के समक्ष कांग्रेस में शामिल होते हुए विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करेंगे.

ये भी पढ़ें- गुरनाम सिंह चढ़ूनी का बयान- बोले- 'पंजाब किसानों का नहीं उनकी मांगों का करते हैं समर्थन, कल होगा किसानों का ट्रैक्टर मार्च'

ये भी पढ़ें- हरियाणा में भारत बंद का रहा मिलाजुला असर, किसानों ने करवाया टोल फ्री, रोडवेज कर्मचारियों ने भी दिया समर्थन

चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी में क्षेत्र की बड़ी खापों में शुमार फोगाट खाप के प्रधान बलवंत नंबरदार को अब खाप प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए राजनीति में उतार दिया है. खाप प्रतिनिधियों ने करीब दो घंटे तक चली पंचायत के दौरान निर्णय लिया कि सरकार द्वारा किसानों, खिलाड़ियों सहित आमजन के खिलाफ की गई गतिविधियों के चलते खाप की ओर से प्रधान को आगामी चुनाव लड़ने की सलाह दी.

फोगाट खाप प्रधान लड़ेंगे विधानसभा चुनाव: साथ ही सामाजिक कार्यों को लेकर मंथन किया गया और आगामी विधानसभा चुनाव तक प्रधान खाप की किसी मीटिंग में शामिल नहीं होंगे. खाप प्रधान अब 8 जुलाई को पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के दादरी आगमन पर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे और कांग्रेस से दादरी विधानसभा की टिकट की मांग की जाएगी.

दादरी में हुई खाप पंचायत की बैठक: दादरी के स्वामी दयाल धाम पर फोगाट खाप के प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में सर्वजातीय फोगाट खाप की पंचायत का आयोजन किया गया. पंचायत में खाप प्रतिनिधियों के आला कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. खाप की मीटिंग के दौरान जहां सामाजिक मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. वहीं, प्रधान ने राजनीति करने की इच्छा जताई.

विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए सभी खापों का होगा समर्थन: इस दौरान खाप के उपप्रधान धर्मपाल महराण को आगामी विधानसभा चुनाव तक कार्यकारी प्रधान नियुक्त करते हुए प्रधान बलवंत नंबरदार को राजनीति में उतारने की घोषणा की. खाप प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से खाप प्रधान को सरकार के खिलाफ कांग्रेस में शामिल होकर चुनाव लड़ने की बात कही. कार्यकारी प्रधान धर्मपाल महराणा व सचिव सुरेश फोगाट ने संयुक्त रूप से कहा कि खाप की परंपरा अनुसार किसी पद पर रहते कोई भी राजनीति नहीं कर सकता.

'हुड्डा से करेंगे टिकट की मांग': ऐसे में प्रधान बलवंत नंबरदार खाप की मीटिंगों में शामिल नहीं होंगे. अगर प्रधान टिकट लेकर चुनाव लड़ते हैं तो खाप बाहुल्य गांवों में उनका पूरजोर समर्थन किया जाएगा. वहीं प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि खाप प्रतिनिधियों व 36 बिरादरी ने उनको जो जिम्मेदारी सौंपी है. वे खाप से दूर रहकर राजनीति करेंगे. साथ ही कहा कि वे 8 जुलाई को दादरी में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के समक्ष कांग्रेस में शामिल होते हुए विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करेंगे.

ये भी पढ़ें- गुरनाम सिंह चढ़ूनी का बयान- बोले- 'पंजाब किसानों का नहीं उनकी मांगों का करते हैं समर्थन, कल होगा किसानों का ट्रैक्टर मार्च'

ये भी पढ़ें- हरियाणा में भारत बंद का रहा मिलाजुला असर, किसानों ने करवाया टोल फ्री, रोडवेज कर्मचारियों ने भी दिया समर्थन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.