मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : कोरिया और एमसीबी जिले में पीएचई विभाग के कर्मचारी शासन के नियमों को नहीं मानते. इसलिए अपनी मूल पोस्टिंग वाली जगह को छोड़कर दूसरी जगह पर नौकरी कर रहे हैं.ये सारा मामला अफसरों के संज्ञान में भी है,लेकिन ऐसे किसी भी मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया.कर्मचारी अपना मूल स्थान छोड़कर कई वर्षों से दूसरी जगह पर जमे हुए हैं.
मूल पदस्थापना वाली जगह में नहीं काम कर रहे कर्मचारी : आपको बता दें कि पीएचई विभाग के सहायक ग्रेड दो की मूल पदस्थापना एमसीबी जिले में है.लेकिन कर्मचारी कोरिया जिले के अंदर काम कर रहे हैं. ऐसे ही मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के एसडीओ को कोरिया जिले में और कोरिया जिले के एसडीओ से मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में काम करवाया जा रहा है.इन सारी बातों की जानकारी विभाग के अफसरों को है,उनके पास सिर्फ गोलमोल जवाब के कुछ नहीं.
''जनकपुर एसडीओ का बीच में निलंबन हुआ था. उसके बाद से उनका स्वास्थ्य खराब हुआ.इसलिए वो दूरस्थ क्षेत्र में काम नहीं कर पा रहे थे.उनकी इच्छा के मुताबिक उन्होंने जिला मुख्यालय में पदस्थापना मांगी.उनकी जगह दूसरे को भेजा गया.इसलिए कोरिया जिले का एसडीओ जनकपुर भेजा गया.वहीं एमसीबी के एसडीओ को कोरिया जिले में रखा गया.'' सीबी सिंह,ईई लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग जिला कोरिया
कलेक्टर मामले की करवाएंगे जांच : वहीं एसएस पैकरा ईई ने बताया कि एमसीबी जिला का सब डिवीजन कर्मचारी कोरिया जिला में काम करता है. वह मनेद्रगढ़ का भी काम करेगा और बैकुंठपुर का भी काम करेगा.ये बात कही गई थी.लेकिन बैकुंठपुर ईई उनसे काम ले रहे हैं. जब इस संबंध में कलेक्टर कोरिया विनय कुमार लंगेह से बात की गई तो उन्होने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही.