ETV Bharat / state

प्रोफेसर ने PHD स्टूडेंट से मांगा 'फेवर', मना करने पर जापान समिट में जाने से रोका, FIR दर्ज - FIR against GBU DEAN

Molestation in Gautam Buddha University: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में पीएचडी की पढ़ाई कर रही छात्रा ने कॉलेज के डीन पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने ईकोटेक 1 थाने पर इसकी शिकायत दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के डीन पर यौन उत्पीड़न का आरोप
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के डीन पर उत्पीड़न का आरोप. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 18, 2024, 6:04 PM IST

Updated : Sep 18, 2024, 6:26 PM IST

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के डीन पर यौन उत्पीड़न का आरोप (ETV BHARAT)

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में पीएचडी की छात्रा ने डीन पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. पीड़ित छात्रा ने कहा कि डीन ने अपने पद का गलत उपयोग करते हुए उसके साथ यौन उत्पीड़न किया. जब विरोध किया तो करियर को बर्बाद करने की धमकी दी गई. पीड़ित छात्रा की बहन ने थाना ईकोटेक वन पुलिस से मामले की शिकायत की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, पीड़ित छात्रा गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में पीएचडी की पढ़ाई कर रही है. पीड़िता की बहन ने जीबीयू डीन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह काफी दिन से अपने पद की आड़ में उसकी बहन का यौन उत्पीड़न कर रहा है. शिकायत में ये भी बताया कि बीते दिनों जापान में होने वाले सम्मेलन में पीड़िता को शामिल होना था, लेकिन डीन ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उस पर जबरन यौन शोषण का दबाव बनाया. जब पीड़िता ने इनकार कर दिया तो उसे सम्मेलन में शामिल नहीं होने दिया गया.

पुलिस की शिकायत में बताया गया कि पीएचडी की छात्रा ने जब डीन के यौन उत्पीड़न का विरोध किया तो उसने उस पर दबाव बनाने के लिए अपने सहयोगी गणित विभाग के प्रोफेसर से दबाव बनवाया. इसके बाद भी जब पीड़िता ने इनकार कर दिया तो इस प्रकरण से संबंधितों पर दबाव बनाने के लिए करियर को बर्बाद करने की धमकी दी गई. जीबीयू डीन पीड़िता का यौन उत्पीड़न कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं.

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय फैकल्टी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए शिकायत की गई है. पीड़िता की शिकायत पर एक कमेटी बनाकर मामले की जांच की जा रही है. इस बीच पीड़िता ने ईकोटेक 1 थाने पर भी शिकायत दी है. उस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के डीन पर यौन उत्पीड़न का आरोप (ETV BHARAT)

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में पीएचडी की छात्रा ने डीन पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. पीड़ित छात्रा ने कहा कि डीन ने अपने पद का गलत उपयोग करते हुए उसके साथ यौन उत्पीड़न किया. जब विरोध किया तो करियर को बर्बाद करने की धमकी दी गई. पीड़ित छात्रा की बहन ने थाना ईकोटेक वन पुलिस से मामले की शिकायत की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, पीड़ित छात्रा गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में पीएचडी की पढ़ाई कर रही है. पीड़िता की बहन ने जीबीयू डीन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह काफी दिन से अपने पद की आड़ में उसकी बहन का यौन उत्पीड़न कर रहा है. शिकायत में ये भी बताया कि बीते दिनों जापान में होने वाले सम्मेलन में पीड़िता को शामिल होना था, लेकिन डीन ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उस पर जबरन यौन शोषण का दबाव बनाया. जब पीड़िता ने इनकार कर दिया तो उसे सम्मेलन में शामिल नहीं होने दिया गया.

पुलिस की शिकायत में बताया गया कि पीएचडी की छात्रा ने जब डीन के यौन उत्पीड़न का विरोध किया तो उसने उस पर दबाव बनाने के लिए अपने सहयोगी गणित विभाग के प्रोफेसर से दबाव बनवाया. इसके बाद भी जब पीड़िता ने इनकार कर दिया तो इस प्रकरण से संबंधितों पर दबाव बनाने के लिए करियर को बर्बाद करने की धमकी दी गई. जीबीयू डीन पीड़िता का यौन उत्पीड़न कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं.

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय फैकल्टी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए शिकायत की गई है. पीड़िता की शिकायत पर एक कमेटी बनाकर मामले की जांच की जा रही है. इस बीच पीड़िता ने ईकोटेक 1 थाने पर भी शिकायत दी है. उस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 18, 2024, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.