भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव परिणाम 4 जून को आएगे. इस बीच सट्टा बाजार भी सक्रिय है. सट्टा बाजार के अनुसार मध्यप्रदेश में बीजेपी के मिशन-29 को करारा झटका लग सकता है. कम से कम 10 सीटों पर बीजेपी को खतरा है. इनमें से 6 सीटों पर कांग्रेस को आगे बताया जा रहा है. मध्यप्रदेश में बीजेपी को 2019 के लोकसभा चुनाव में 28 सीटें मिली थीं. लेकिन फलोदी सट्टा बाजार के ताजा अनुमान में भाजपा की सीटें घटती दिख रही हैं. सट्टा बाजार के मुताबिक मध्यप्रदेश में कांग्रेस मुरैना, मंडला, ग्वालियर, झाबुआ, छिंदवाड़ा और राजगढ़ सीटों पर जीतती दिख रही है. इसके अलावा सतना, सीधी, भिंड व रतलाम में ऊंट किसी भी करवट बैठ सकता है.
बीजेपी का मिशन 29 अब असंभव लगता है
बीजेपी भले ही मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर विजय पताका फहराने का दावा कर रही है. लेकिन बीजेपी नेता ही दबी जुबां में इस बार कुछ सीटें घटने पर हामी भर रहे हैं. कांग्रेस भी इस बार 5 से 6 सीटों पर जीतने का दावा कर रही है. हालांकि कांग्रेस नेता 10 से 12 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं. लेकिन अनौपचारिक बातचीत में कांग्रेस नेता कम से कम 5 सीटों पर जीतने का दम भरते हैं. सट्टा बाजार ने कांग्रेस के दावों में दम भर दी है. खासकर फलोदी सट्टा बाजार के दावे से कांग्रेस में खुशी की लहर है.
एमपी में कांग्रेस 6 से 7 सीटें जीत सकती है
फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक मध्यप्रदेश में कांग्रेस 6 से 7 सीटें जीतने की स्थिति में है. साथ ही फलोदी के बाद अब इंदौर सट्टा बाजार द्वारा बताए जा रहे आंकड़ों ने बीजेपी में अंदर ही अंदर हलचल मचाकर रख दी है. इंदौर सट्टा बाजार के अनुसार एमपी की 7 सीटों पर बीजेपी व कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला है. ये सीटें हैं छिंदवाड़ा, राजगढ़, झाबुआ, मंडला, सतना, ग्वालियर और मुरैना. जानकार भी बताते हैं कि ग्वालियर-चंबल अंचल में कांग्रेस का ग्राफ आगे दिख रहा है. इसके साथ ही मंडला से बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते पर खतरे के बादल हैं.
छिंदवाड़ा में कांग्रेस के जीतने के आसार
मध्य प्रदेश की सबसे चर्चिच सीट छिंदवाड़ा में कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को हराने के लिए बीजेपी ने व्यापक रणनीति बनाई. लेकिन सट्टा बाजार के अनुसार छिंदवाड़ा से नकुलनाथ की जीत तय है. इसी प्रकार राजगढ़ से दिग्विजय सिंह को सट्टा बाजार आगे बता रहा है. गौरतलब है कि राजस्थान का फलोदी सट्टा बाजार भविष्यवाणी करने में बहुत आगे हैं. फलोदी सट्टा बाजार के अनुमान कर्नाटक और हिमाचल के विधानसभा चुनाव में सटीक बैठे थे. वैसे भी राजनीति के जानकारों का कहना है कि इस बार मध्यप्रदेश में बीजेपी की सीटें कम होंगी. कितनी कम होंगी, ये साफ नहीं लेकिन कम से 7 सीटों पर बहुत कड़ा मुकाबला है.