ETV Bharat / state

सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या है कीमतें ? - New Petrol Diesel Price in Himachal

Petrol Diesel Price in Himachal: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने महंगाई की मार झेल रहे लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती करते हुए 2 रुपए कम किए हैं. जानिए हिमाचल में आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के नए दाम. पढ़ें पूरी खबर...

Petrol Diesel Price in Himachal
Petrol Diesel Price in Himachal
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 11:58 AM IST

Updated : Mar 15, 2024, 2:19 PM IST

शिमला: देश में आम चुनाव होने जा रहे हैं. वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले देशभर में महंगाई की मार झेल रहे लोगों को सरकार ने राहत प्रदान की है. वीरवार को देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम घटाए गए हैं. केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती करते हुए 2 रुपए कम किए हैं. आज शुक्रवार से ये नई कीमत शुरू हो गई हैं. आम चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमत कम की गई है.

2021 में घटे थे पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोलियम मंत्रालय के मुताबिक सरकारी स्वामित्व वाली पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन करने का फैसला किया है. करीब दो साल से इन पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत स्थिर बनी हुई थीं. गौरतलब है कि इससे पहले साल 2021 में दिवाली के वक्त सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमत घटाई थी. तब से पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई थीं.

Petrol Diesel Price in Himachal
हिमाचल में पेट्रोल-डीजल के दाम

हिमाचल में आज से मिलेगा सस्ता पेट्रोल-डीजल

हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की नई कीमत आज से शुरू हो गई हैं. महंगाई की मार झेल रहे प्रदेशवासियों के लिए ये राहत भरी बात है. हिमाचल प्रदेश में जारी नई कीमतों के अनुसार अब पेट्रोल और डीजल 2 रुपए सस्ता मिलेगा. धर्मशाला में पेट्रोल का पुराना दाम ₹96.59 प्रति लीटर था, जबकि नया दाम ₹94.09 प्रति लीटर है. वहीं, डीजल पहले ₹88.40 प्रति लीटर था, अब ₹86.45 प्रति लीटर है. इसी तरह मंडी में पेट्रोल के पुराने दाम ₹96.11, नए दाम ₹94.15 है. मंडी में डीजल के पुराने दाम ₹88.30 और नए दाम ₹86.49 हैं.

प्रदेश के शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

वहीं, कुल्लू में पेट्रोल के पुराने दाम ₹ 97.29, नए दाम ₹95.33. डीजल के पुराने दाम ₹89.36 और नए दाम ₹87.44. शिमला में पेट्रोल के पुराने दाम ₹96.95 और नए दाम ₹94.99, डीजल के पुराने दाम ₹88.92 और नए दाम ₹87.08. सोलन में पेट्रोल के पुराने दाम ₹96.20 और नए दाम ₹94.01. डीजल के पुराने दाम ₹88.38 और नए दाम ₹86.34 प्रति लीटर है. इसके अलावा, नाहन में पेट्रोल की पुरानी कीमत ₹96.43, नई कीमत ₹94.47. डीजल की पुरानी कीमत ₹88.64 और नई कीमत 86.78. बिलासपुर में पेट्रोल की पुरानी कीमत ₹95.77 और नई कीमत ₹93.85. डीजल की पुरानी कीमत ₹87.99 और नई कीमत ₹86.21. हमीरपुर में पेट्रोल की पुरानी कीमत ₹95.55 और नई कीमत ₹93.68. डीजल की पुरानी कीमत ₹87.76, नई कीमत ₹86.02. वहीं, लाहौल-स्पीति में पेट्रोल की पुरानी कीमत ₹99.02 और नई कीमत ₹97.06 प्रति लीटर है. जबकि डीजल की पुरानी कीमत ₹90.85 और नई कीमत ₹88.90 प्रति लीटर है.

Petrol Diesel Price
देश के मुख्य शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम

देश के मुख्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली में पेट्रोल के पुराने दाम ₹96.72 प्रति लीटर थे, नए दाम ₹94.72 प्रति लीटर है. जबकि डीजल के पुराने दाम ₹89.62 थे और नए दाम ₹87.62 प्रति लीटर. वहीं, चंडीगढ़ में पेट्रोल की पुरानी कीमत ₹96.20 और नई कीमत ₹94.24. डीजल की पुरानी कीमत ₹84.26 और नई कीमत ₹82.40. मुंबई में पेट्रोल की पुरानी कीमत ₹106.31, नई कीमत ₹104.21. डीजल की पुरानी कीमत ₹94.27 और नई कीमत ₹92.15. कोलकाता में पेट्रोल की पुरानी कीमत ₹106.03 और नई कीमत ₹103.94. डीजल की पुरानी कीमत ₹92.76 और नई कीमत ₹90.76. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत ₹102.73, नई कीमत ₹101.18. डीजल की पुरानी कीमत ₹94.33, नई कीमत ₹92.76. हैदराबाद में पेट्रोल की पुरानी कीमत ₹109.66 और नई कीमत ₹107.41. डीजल की पुरानी कीमत ₹97.82 और नई कीमत ₹95.65. लखनऊ में पेट्रोल की पुरानी कीमत ₹96.57, नई कीमत ₹94.65. डीजल की पुरानी कीमत ₹89.76 और नई कीमत ₹87.76. बेंगलुरु में पेट्रोल की पुरानी कीमत ₹101.94 प्रति लीटर, नई कीमत ₹99.84 प्रति लीटर. जबकि डीजल की पुरानी कीमत ₹87.89 प्रति लीटर और नई कीमत ₹85.93 प्रति लीटर है.

ये भी पढ़ें: सियासी घमासान के बीच बागी विधायक राजेंद्र राणा के घर CRPF तैनात

शिमला: देश में आम चुनाव होने जा रहे हैं. वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले देशभर में महंगाई की मार झेल रहे लोगों को सरकार ने राहत प्रदान की है. वीरवार को देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम घटाए गए हैं. केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती करते हुए 2 रुपए कम किए हैं. आज शुक्रवार से ये नई कीमत शुरू हो गई हैं. आम चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमत कम की गई है.

2021 में घटे थे पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोलियम मंत्रालय के मुताबिक सरकारी स्वामित्व वाली पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन करने का फैसला किया है. करीब दो साल से इन पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत स्थिर बनी हुई थीं. गौरतलब है कि इससे पहले साल 2021 में दिवाली के वक्त सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमत घटाई थी. तब से पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई थीं.

Petrol Diesel Price in Himachal
हिमाचल में पेट्रोल-डीजल के दाम

हिमाचल में आज से मिलेगा सस्ता पेट्रोल-डीजल

हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की नई कीमत आज से शुरू हो गई हैं. महंगाई की मार झेल रहे प्रदेशवासियों के लिए ये राहत भरी बात है. हिमाचल प्रदेश में जारी नई कीमतों के अनुसार अब पेट्रोल और डीजल 2 रुपए सस्ता मिलेगा. धर्मशाला में पेट्रोल का पुराना दाम ₹96.59 प्रति लीटर था, जबकि नया दाम ₹94.09 प्रति लीटर है. वहीं, डीजल पहले ₹88.40 प्रति लीटर था, अब ₹86.45 प्रति लीटर है. इसी तरह मंडी में पेट्रोल के पुराने दाम ₹96.11, नए दाम ₹94.15 है. मंडी में डीजल के पुराने दाम ₹88.30 और नए दाम ₹86.49 हैं.

प्रदेश के शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

वहीं, कुल्लू में पेट्रोल के पुराने दाम ₹ 97.29, नए दाम ₹95.33. डीजल के पुराने दाम ₹89.36 और नए दाम ₹87.44. शिमला में पेट्रोल के पुराने दाम ₹96.95 और नए दाम ₹94.99, डीजल के पुराने दाम ₹88.92 और नए दाम ₹87.08. सोलन में पेट्रोल के पुराने दाम ₹96.20 और नए दाम ₹94.01. डीजल के पुराने दाम ₹88.38 और नए दाम ₹86.34 प्रति लीटर है. इसके अलावा, नाहन में पेट्रोल की पुरानी कीमत ₹96.43, नई कीमत ₹94.47. डीजल की पुरानी कीमत ₹88.64 और नई कीमत 86.78. बिलासपुर में पेट्रोल की पुरानी कीमत ₹95.77 और नई कीमत ₹93.85. डीजल की पुरानी कीमत ₹87.99 और नई कीमत ₹86.21. हमीरपुर में पेट्रोल की पुरानी कीमत ₹95.55 और नई कीमत ₹93.68. डीजल की पुरानी कीमत ₹87.76, नई कीमत ₹86.02. वहीं, लाहौल-स्पीति में पेट्रोल की पुरानी कीमत ₹99.02 और नई कीमत ₹97.06 प्रति लीटर है. जबकि डीजल की पुरानी कीमत ₹90.85 और नई कीमत ₹88.90 प्रति लीटर है.

Petrol Diesel Price
देश के मुख्य शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम

देश के मुख्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली में पेट्रोल के पुराने दाम ₹96.72 प्रति लीटर थे, नए दाम ₹94.72 प्रति लीटर है. जबकि डीजल के पुराने दाम ₹89.62 थे और नए दाम ₹87.62 प्रति लीटर. वहीं, चंडीगढ़ में पेट्रोल की पुरानी कीमत ₹96.20 और नई कीमत ₹94.24. डीजल की पुरानी कीमत ₹84.26 और नई कीमत ₹82.40. मुंबई में पेट्रोल की पुरानी कीमत ₹106.31, नई कीमत ₹104.21. डीजल की पुरानी कीमत ₹94.27 और नई कीमत ₹92.15. कोलकाता में पेट्रोल की पुरानी कीमत ₹106.03 और नई कीमत ₹103.94. डीजल की पुरानी कीमत ₹92.76 और नई कीमत ₹90.76. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत ₹102.73, नई कीमत ₹101.18. डीजल की पुरानी कीमत ₹94.33, नई कीमत ₹92.76. हैदराबाद में पेट्रोल की पुरानी कीमत ₹109.66 और नई कीमत ₹107.41. डीजल की पुरानी कीमत ₹97.82 और नई कीमत ₹95.65. लखनऊ में पेट्रोल की पुरानी कीमत ₹96.57, नई कीमत ₹94.65. डीजल की पुरानी कीमत ₹89.76 और नई कीमत ₹87.76. बेंगलुरु में पेट्रोल की पुरानी कीमत ₹101.94 प्रति लीटर, नई कीमत ₹99.84 प्रति लीटर. जबकि डीजल की पुरानी कीमत ₹87.89 प्रति लीटर और नई कीमत ₹85.93 प्रति लीटर है.

ये भी पढ़ें: सियासी घमासान के बीच बागी विधायक राजेंद्र राणा के घर CRPF तैनात

Last Updated : Mar 15, 2024, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.