नई दिल्ली: हाल के दिनों में सोने और चांदी के दामों में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिससे निवेशकों और ग्राहकों के बीच चिंता एवं उत्साह दोनों का माहौल बना हुआ है.
9 दिसंबर 2024 को, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने का दाम ₹71,323 प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है. वहीं, चांदी की कीमत 95,10 प्रति 1000 ग्राम के स्तर पर बनी हुई है.
पेट्रोल और डीज़ल की स्थिरता
दिल्ली के पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है. 9 दिसंबर 2024 को पेट्रोल की औसत कीमत ₹94.77 प्रति लीटर और डीज़ल की औसत कीमत ₹87.67 प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है. इससे साफ है कि ईंधन की कीमतें अब एक स्तर पर आकर स्थिर हो गई हैं, जो ग्राहकों के लिए राहत की बात है.
यह भी पढ़ें: