पटना: नीट परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. वहीं पटना हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर नीट परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच सीबीआई से करने का अनुरोध किया गया है. हाई कोर्ट के वकील सुजीत कुमार सिन्हा की ओर से अधिवक्ता विशाल सौरभ ने यह याचिका दायर की है.
पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग: दायर याचिका में कहा गया है कि पटना के शास्त्रीनगर थाना में कांड संख्या 358/24 दर्ज कर पुलिस प्रश्नपत्र लीक घटना की जांच कर रही है और अबतक 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन प्रश्नपत्र लीक होने के कारण लाखों छात्र का भविष्य चौपट हो रहा है. इसलिए इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराई जाए, ताकि दोषियों को चिन्हित कर उन्हें दंडित किया जा सके.
फिर से परीक्षा कराए जाने की मांग: बता दें कि अभी एसआईटी इस मामले की जांच में लगी हुई है. लेकिन पेपर लीक होने से छात्रों में मायूसी है. छात्रों की मेहनत पर पानी फिर गया है. ऐसे में याचिका में नीट परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से परीक्षा कराने का अनुरोध भी कोर्ट से किया गया है. बहरहाल अब देखना है कि कोर्ट इसपर क्या फैसला लेती है.
अब तक 13 आरोपी गिरफ्तारः दरअसल, 5 मई रविवार को पूरे देश में नीट यूजी की परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंग का खुलासा हुआ और कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया. इसके बाद जांच में पटना पुलिस ने बताया कि पेपर लीक हुआ है. इस मामले में पटना पुलिस ने अब तक कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों में काफी संख्या में मेडिकल के स्टूडेंट शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः
- NEET UG पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा, SIT गठित, सभी आरोपियों से होगी पूछताछ - NEET EXAM
- इतनी सख्ती के बावजूद पेपर लीक होने से उठ रहे सवाल, अब तक क्यों समाधान नहीं कर पायी सरकार, क्या कहते हैं विशेषज्ञ? - NEET UG Paper Leak
- NEET UG PAPER LEAK! कैसे काम करते हैं परीक्षा माफिया, सॉल्वर की तलाश और फिर पेपर लीक? जानिए सबकुछ - NEET UG PAPER LEAK
- NEET UG पेपर लीक मामले में एक महिला समेत 13 सॉल्वर गिरफ्तार! सभी से हो रही पूछताछ - NEET UG Paper Leak