मिर्जापुर: जिले के जिगना थाना क्षेत्र में घर के बाहर मालिक के पास सो रहे पालतू कुत्ते को पड़ोस के शख्स ने शराब के नशे में लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी. इसके बाद पड़ोसी धमकी देते हुए भाग निकला. रविवार को पुलिस ने आरोपी को बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल यह नहीं पता चल पाया है कि किस खुन्नस में पड़ोसी ने कुत्ते को गोली मारी है.
घटना भिलगौर गांव की है. यहां के रहने वाले संतोष कुमार सिंह ने पुलिस को बताया है कि 26 अक्टूबर की रात 10 बजे वह अपने घर के बाहर सो रहा था. पास में ही उसका पालतू कुत्ता भी सोया था. इसी दौरान पड़ोसी भीम सिंह अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर आया और उसके कुत्ते पर गोली चला दी. गोली लगते ही कुत्ते ने दम तोड़ दिया. जब संतोष ने भीम को रोकना चाहा तो उसने धमकी दी और मौके पर से फरार हो गया. संतोष के मुताबिक आरोपी उस वक्त शराब के नशे में था.
पुलिस ने संतोष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी भीम सिंह को बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में जिगना थाना प्रभारी शैलेश कुमार राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. धारा 325, 27 और 30 के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी को लाइसेंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस मामले में पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपी ने शराब के नशे में गोली चलाई या फिर उसकी कोई खुन्नस थी. पकड़े गए भीम सिंह से इस बाबत पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें : शादी का जश्न मातम में बदला, बहन की डोली उठने से पहले इकलौते भाई की उठी अर्थी