नई दिल्ली: गाजियाबाद में कुत्ता चोरी का मामला सामने आया है, मामला इंदिरापुरम इलाके के वसुंधरा का है. कुत्ता 28 जून से लापता है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज ली है. सीसीटीवी देखने पर पता चला कि तीन बच्चे पोमेरेनियन ब्रीड के कुत्ते को अपने साथ ले गए. उनके साथ एक महिला भी नजर आ रही है. पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर कुत्ते की तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार कुत्ते का नाम मोगली है. मोगली की तलाश में उसके मालिक का परिवार जुटा हुआ है.
कुत्ते के मालिक ने जब सीसीटीवी चेक किया तो पता चला कि तीन बच्चे उसे अपने साथ ले गए हैं. 4 जुलाई को एफआईआर दर्ज की गई है. कुत्ते को ले जाते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है. जिस पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुत्ते के मालिक ने भी कुत्ते का फोटो जारी करते हुए उसको तलाश कर लाने की अपील की है.
यह भी पढ़ें- उत्तर पूर्वी दिल्ली के नाले में तैरती मिली युवक की लाश, अभी तक नहीं हो सकी है शिनाख्त
नाबालिक लड़की के साथ गलत हरकत
गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में नाबालिक लड़की के साथ गलत हरकत किए जाने का मामला सामने आया है. जिसमें नाबालिक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पीड़िता और आरोपी अलग-अलग समुदाय के हैं .आरोपी की उम्र 15 वर्ष है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने कहा कि थाना साहिबाबाद में एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि उसकी नाबालिग बहन के साथ दूसरे समुदाय के 15 वर्षीय एक लड़के द्वारा गलत काम किया गया है. सूचना पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया है. पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है और आगे की जांच पड़ताल की जाएगी. पीड़िता के बयान भी दर्ज किए जाएंगे. पुलिस ने कहा मामला नाबालिग आरोपी से जुड़ा हुआ है इसलिए जुवेनाइल एक्ट के तहत ही आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद की महिला ने कराया लिंग परिवर्तन, दिल्ली एम्स में हुई सर्जरी