ETV Bharat / state

नोएडा की सोसायटी में पालतू कुत्ते ने बच्ची पर किया हमला, परिजनों ने पुलिस से की शिकायत - pet dog attacks girl in noida

Pet dog attacks girl in noida: डॉग पॉलिसी लागू होने के बावजूद नोएडा में डॉग अटैक के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में लोटस 300 सोसायटी में पालतू कुत्ते द्वारा बच्ची पर हमला किया गया. इसका वीडियो भी सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर..

पालतू कुत्ते ने बच्ची पर हमला किया
पालतू कुत्ते ने बच्ची पर हमला किया (ETV Bharat, Reporter)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 8, 2024, 1:06 PM IST

कुत्ते ने बच्ची पर किया हमला (ETV Bharat, Reporter)

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में डॉग अटैक की नई घटना सामने आई है, जिसमें एक पालतू कुत्ते ने बच्ची को घायल कर दिया. दरअसल घटना सेक्टर 107 स्थित लोटस 300 सोसायटी की है, जहां लिफ्ट में बच्ची पर पालतू कुत्ते ने हमला किया. यह घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सामने आया है. बच्ची के परिजनों ने नोएडा प्राधिकरण और पुलिस से शिकायत की है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची लिफ्ट में होती है. इसी दौरान वहां मौजूद एक कुत्ता बच्ची पर हमला कर उसे घायल कर देता है. तभी लिफ्ट का दरवाजा खुलता है और एक व्यक्ति वहां आता है और उस कुत्ते को भगाता है, लेकिन तब तक बच्ची के हाथ में चोट आ चुकी होती है. इस दौरान कुत्ता एक बार फिर लिफ्ट में आने की कोशिश करता है. घटना के बाद बच्ची काफी डरी हुई नजर आती है. बच्ची की मां मोनिका अग्रवाल ने बताया कि घटना बीते तीन मई की है, जिसके बाद बच्ची रोती हुई घर पहुंची थी और घटना के बारे में बताया था.

यह भी पढ़ें- नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक, 6 साल के बच्चे को बनाया शिकार, गुस्साई भीड़ का थाने पर हंगामा

बच्ची की मां की तरफ से दी गई शिकायत में कहा गया है कि यह पालतू कुत्ता पहले भी टावर 2 की फ्लैट नंबर 201 में रहने वाली एक महिला को भी घायल कर चुका है. शिकायत में यह भी कहा गया है कि यह पालतू कुत्ता बिना किसी सेफ्टी चेन और मजल के लॉबी में घूमता रहता है और जैसे ही लिफ्ट दरवाजा खुलता है, वह हमला कर देता है. इस घटना के बाद सोसाइटी में रहने वाले लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं. वहीं सोसायटी के बच्चे भी घटना के बाद काफी डरे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: पेट ओनर हैं तो आज ही कर लें ये काम, नहीं तो आपको भी लगेगा 10 हजार का झटका

कुत्ते ने बच्ची पर किया हमला (ETV Bharat, Reporter)

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में डॉग अटैक की नई घटना सामने आई है, जिसमें एक पालतू कुत्ते ने बच्ची को घायल कर दिया. दरअसल घटना सेक्टर 107 स्थित लोटस 300 सोसायटी की है, जहां लिफ्ट में बच्ची पर पालतू कुत्ते ने हमला किया. यह घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सामने आया है. बच्ची के परिजनों ने नोएडा प्राधिकरण और पुलिस से शिकायत की है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची लिफ्ट में होती है. इसी दौरान वहां मौजूद एक कुत्ता बच्ची पर हमला कर उसे घायल कर देता है. तभी लिफ्ट का दरवाजा खुलता है और एक व्यक्ति वहां आता है और उस कुत्ते को भगाता है, लेकिन तब तक बच्ची के हाथ में चोट आ चुकी होती है. इस दौरान कुत्ता एक बार फिर लिफ्ट में आने की कोशिश करता है. घटना के बाद बच्ची काफी डरी हुई नजर आती है. बच्ची की मां मोनिका अग्रवाल ने बताया कि घटना बीते तीन मई की है, जिसके बाद बच्ची रोती हुई घर पहुंची थी और घटना के बारे में बताया था.

यह भी पढ़ें- नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक, 6 साल के बच्चे को बनाया शिकार, गुस्साई भीड़ का थाने पर हंगामा

बच्ची की मां की तरफ से दी गई शिकायत में कहा गया है कि यह पालतू कुत्ता पहले भी टावर 2 की फ्लैट नंबर 201 में रहने वाली एक महिला को भी घायल कर चुका है. शिकायत में यह भी कहा गया है कि यह पालतू कुत्ता बिना किसी सेफ्टी चेन और मजल के लॉबी में घूमता रहता है और जैसे ही लिफ्ट दरवाजा खुलता है, वह हमला कर देता है. इस घटना के बाद सोसाइटी में रहने वाले लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं. वहीं सोसायटी के बच्चे भी घटना के बाद काफी डरे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: पेट ओनर हैं तो आज ही कर लें ये काम, नहीं तो आपको भी लगेगा 10 हजार का झटका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.