लखनऊ: बेजुबान जानवरों के लिए रविवार को राजधानी का मॉल पैट्स फ्रेंडली रहा. पब्लिक अपने पैट्स के साथ मॉल घूमने आई. जिसे उन्होंने काफी एंजॉय किया. लखनऊ में ऐसा पहली बार हुआ जब पैट्स मॉल घूमने आए. मॉल में पालतू जानवरों को उनका परिवार भी मिला. कई पालतू जानवर को मॉल में आए लोगों ने एडॉप्ट भी किया. वो लावारिस या पालतू जानवर जिनकी कोई केयर करने वाला नहीं था, आज उन्हें जब एडॉप्ट किया गया तो, वहां का नजारा कुछ अलग ही था. लोगों की चेहरे की खुशी और जानवरों की आंखों में उनके लिए प्यार.
पार्टिसिपेंट ने जीते ढेरो उपहार: पालतू जानवरों को बचाने का जिम्मा लखनऊ की जिन संस्थाओं ने उठाया था, उनके लिए यह क्षण वाकई अविश्वसनीय था. यह संस्थाएं इन सभी पैट्स की देखभाल उनके खान पान का पूरा ख्याल रखती थी. आज जब उनसे उनके पैट्स अलग हुए, तो उनकी आंखों में आसूं के साथ चेहरे पर खुशी भी थी. फन रिपब्लिक मॉल ने इस संस्थाओं से बात की और इन्हे अपने मॉल में बुलाकर इनकी मदद करने की ठानी थी. जोकि काफी हद तक सफल रहा. फन रिपब्लिक मॉल के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर ग्राहकों को ऑनलाइन कांटेस्ट भी खेलने को मिला था, जिसमें पार्टिसिपेट कर पार्टिसिपेंट ने ढेरो उपहार भी जीते.
इसे भी पढ़े-यूपी का अनोखा मंदिर जहां कुत्ता है मुख्य देवता, कब्र और मूर्ति की होती है पूजा
पैट्स के साथ मॉल में एंजॉय: मॉल में सभी संस्था वाले अपने पैट्स को लेकर इस आशा में मौजूद थे, कि उनके पैट्स को एक परिवार मिल जाए. उनका दुख दर्द बांट सके और आखिरकार ऐसा ही हुआ. कई पैट्स को उनका परिवार मिला. मॉल की मार्केटिंग मैनेजर प्रीति पांडे ने बताया, कि 14 अप्रैल का दिन हमारे लिए काफी खास था. हमने वन्यजीव संरक्षण का संदेश देने का प्रयास किया गया. पेट पैरेंट्स के लिए हमेशा एक दुविधा रहती थी की उनके पैट्स मॉल नहीं जा सकते, जिसकी वजह से उन्हें घर या कार में ही छोड़ना पढ़ता था. लेकिन, आज पेट पैरेंट्स अपने पैट्स के साथ फन रिपब्लिक मॉल में आए और खूब एंजॉय किया.