ETV Bharat / state

गोड्डा के लालमटिया में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी - MURDER IN GODDA

गोड्डा के लालमटिया में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Murder in Godda
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 6, 2024, 12:09 PM IST

गोड्डा: जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के डकैता सिदो कान्हू चौक पर अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी, जिसकी इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान जॉन हेम्ब्रम के रूप में की गई.

जानकारी के अनुसार जॉन हेम्ब्रम अपने परिवार के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद आनन-फानन में उसे देर रात गोड्डा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन भागलपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

मृतक जॉन हेम्ब्रम ललमटिया के चर्चित व्यक्ति क्लाउड हेम्ब्रम का छोटा भाई है. क्लाउड का राजनीतिक रसूख है. यह परिवार जेएमएम से जुड़ा रहा है, ये लोग कभी लोबिन हेम्ब्रम के करीबी माने जाते थे. जेएमएम के बड़े नेताओं का इनके घर आना-जाना भी रहा है. कुछ लोग इसे पुरानी रंजिश भी बता रहे हैं. तो कई लोग इसे बोरियो विधानसभा के बदलते समीकरण से भी जोड़ रहे हैं.

एसडीपीओ महगामा चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. घटना के पीछे की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

गोड्डा: जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के डकैता सिदो कान्हू चौक पर अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी, जिसकी इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान जॉन हेम्ब्रम के रूप में की गई.

जानकारी के अनुसार जॉन हेम्ब्रम अपने परिवार के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद आनन-फानन में उसे देर रात गोड्डा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन भागलपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

मृतक जॉन हेम्ब्रम ललमटिया के चर्चित व्यक्ति क्लाउड हेम्ब्रम का छोटा भाई है. क्लाउड का राजनीतिक रसूख है. यह परिवार जेएमएम से जुड़ा रहा है, ये लोग कभी लोबिन हेम्ब्रम के करीबी माने जाते थे. जेएमएम के बड़े नेताओं का इनके घर आना-जाना भी रहा है. कुछ लोग इसे पुरानी रंजिश भी बता रहे हैं. तो कई लोग इसे बोरियो विधानसभा के बदलते समीकरण से भी जोड़ रहे हैं.

एसडीपीओ महगामा चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. घटना के पीछे की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

यह भी पढ़ें:

छठ मनाने घर आ रहे युवक की बेरहमी से हत्या, हत्यारों को ढूंढ़ने में जुटी पुलिस

हजारीबाग में रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष मंजीत यादव की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

खुद के तरीके ने ले ली वृद्ध की जान, विरोधी ने कर दी हत्या, जानें क्या है मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.