पलामू: जिले में संदिग्ध अवस्था में जंगल से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है. घटना स्थल पर एक बड़ा काला प्लास्टिक भी मिला है. लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना छत्तरपुर थाना क्षेत्र के दीनादाग मोड़ के समीप बघवा जंगल में घटी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की सुबह कुछ लोगों ने छत्तरपुर थाना क्षेत्र के दीनादाग मोड़ स्थित बघवा जंगल में एक शव पड़ा देखा. जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त एक बड़ा प्लास्टिक और पत्थर भी जब्त किया है. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है.
छत्तरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है. उन्होंने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त भी कराई लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस का मानना है कि जिस तरह से हत्या की गई है, उससे लगता है कि किसी बात को लेकर अचानक हत्या की गई होगी, क्योंकि आसपास से किसी तरह का कोई सामान बरामद नहीं हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका पता चल सकेगा. पुलिस सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:
संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश, परिजनों ने बताया जमीन विवाद में की गई हत्या - Dead body found