रांचीः शेयर मार्केटिंग में निवेश के नाम पर एक खूंटी के रहने वाले एक व्यक्ति से साइबर अपराधियों ने 28.50 लाख रुपये की ठगी कर ली है. मामले को लेकर सीआईडी के साइबर क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
निवेश के नाम पर ठगी
साइबर अपराधी हर दिन तरह-तरह के हथकंडे अपना कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला खूंटी के तोरपा का है, यहां के रहने वाले संदीप टोपनो से साइबर अपराधियों ने शेयर मार्केट में निवेश करने पर अधिक मुनाफा का लालच देकर उनसे 28.50 लाख की ठगी कर ली है. इस संबंध में संदीप ने रांची के साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में साइबर थाने की पुलिस जांच में जुट गई है.
अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर ठगों ने करवाया निवेश
संदीप की ओर से साइबर थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि इसी साल अप्रैल माह में उनके मोबाइल पर शेयर मार्केटिंग के जीयोजिट फाइनांशियल सर्विस लिमिटेड के सीईओ जयंत परिमल का मैसेज और फोन आया. उसने कहा कि उनकी कंपनी एनएसई एंड बीएसई में लिस्टेड है और कहा कि भारत सरकार के गाइडलाइन के अनुसार काम करते हैं. उसने ऑफर दिया कि अगर वह शेयर मार्केटिंग में इच्छा रखते हैं तो उनके ग्रुप में शामिल हो सकते हैं.
संदीप साइबर ठग के झांसे में आ गए और उसके ग्रुप में शामिल हो गए. उन्हें कंपनी से हर दिन फोन किया जाता और मैसेज भी भेजा जाता था. यह कहा जाता था कि ज्यादा निवेश पर बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा. इसके बाद संदीप ने अपने एसबीआई खाते से 28.50 लाख जीएफएसएल के अकाउंट में निवेश किया. उनके वर्तमान में जीएफएसएल खाते में 66.50 लाख थे. 20 जून को जब वह पैसा निकासी के लिए गए तो पता चला कि उनका खाते को ब्लॉक कर दिया गया है. इसके बाद वह लगातार कंपनी के अधिकारी व कर्मी से संपर्क किए, मगर उन लोगों ने उनके फोन और मैसेज का जवाब नहीं दिया. जिसके बाद वह साइबर थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया.
ये भी पढ़ेंः