ETV Bharat / state

धनबाद में सड़क पर व्यक्ति की संदेहास्पद मौत, हादसा या हत्या उठ रहे सवाल, देखें घटना का लाइव वीडियो - Person Died On Road

Person died in Dhanbad. धनबाद में सड़क पर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस घटना को हादसा बता रही है, वहीं कई लोग घटना को हत्या से जोड़कर देख रहे हैं. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

Person Died On Road
धनबाद में सड़क पर गिरा शख्स और कार. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 25, 2024, 5:29 PM IST

धनबादः शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के धनसार शास्त्री नगर स्थित सड़क पर एक शख्स की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई है. हालांकि पुलिस प्रथम दृष्टया शख्स की मौत की वजह सड़क दुर्घटना बता रही है. लेकिन ऐसी भी चर्चा है कि हत्या को हादसे का रूप देने की कोशिश की गई है. हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच कर रही है.

धनबाद में सड़क पर एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत, देखें सीसीटीवी फुटेज (ETV Bharat)

घटना शनिवार रात करीब 8:30 बजे की है

घटना शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे की है. घटना बाद लोगों की भीड़ सड़क पर जमा हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक धनबाद से झरिया की ओर जा रहे अज्ञात वाहन ने व्यक्ति को कुचला है. घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालाक मौके से फरार हो गया है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

मृतक की नहीं हुई है पहचान

वहीं घटना के संबंध में बैंक मोड़ थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक मृत शख्स की शिनाख्त नहीं हो सकी है. रविवार दोपहर तक एसएनएनएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस में शव रखा था, लेकिन मृतक का कोई भी परिजन नहीं पहुंचा था. उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

जानबूझकर व्यक्ति पर वाहन चढ़ाने का मामला नहींः पुलिस

बैंक मोड़ थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि व्यक्ति नशे की हालत में चलते हुए सड़क के किनारे गिर गया. इसके बाद एक वाहन चालक सड़क के बीच से किनारे में अपना वाहन पार्क कर रहा था. इस दौरान वाहन की रफ्तार काफी कम थी. इसी क्रम में वाहन सड़क पर पड़े व्यक्ति के ऊपर चढ़ गया है. वाहन का व्यक्ति दुकान से कुछ सामान लेकर आने के बाद वह नीचे दबे हुए व्यक्ति को देखता है और फिर अपना वाहन लेकर निकल जाता है. थाना प्रभारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह जानबूझकर वाहन व्यक्ति पर चढ़ाने का मामला नहीं लगता है.

जानिए क्या है सीसीटीवी फुटेज में

हालांकि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एक व्यक्ति चलते-चलते अचानक सड़क पर गिर जाता है. इस क्रम में एक कार उसके बराबर में पहुंचकर रुक जाती है.इसके बाद कार चालक फिर से अपनी कार को बैक करता है और फिर सड़क पर गिरे व्यक्ति पर कार चढ़ा देता है. व्यक्ति पर कार चढ़ाने के बाद कार सवार कुछ मिनट के लिए अपनी कार रोक देता है.इसके बाद कार का दरवाजा खोलकर एक शख्स कार से उतरता है और कार के नीचे झांक कर देखता है, फिर पुनः कार के अंदर बैठ जाता है. इसके बाद फिर कार बैक करते वक्त सड़क पर गिरे शख्स को कार से कुचलते हुए घटनास्थल से फरार हो जाता है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

इधर, घटना को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि जानबूझकर हत्या की नीयत से व्यक्ति के ऊपर वाहन चढ़ाया गया है. हालांकि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. साथ ही मृतक के परिजनों का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

मर्डर का लाइव वीडियो! बार के डीजे के सीने में दाग दी गोली - DJ Murder in Ranchi Bar

हत्या या हादसा! रंजय सिंह हत्याकांड की सुनवाई कर रहे जज को ऑटो ने मारी टक्कर, मौत

धनबाद जज मौत मामला : स्पॉट पर दोबारा पहुंची सीबीआई टीम, क्राइम सीन किया रीक्रिएट

धनबादः शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के धनसार शास्त्री नगर स्थित सड़क पर एक शख्स की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई है. हालांकि पुलिस प्रथम दृष्टया शख्स की मौत की वजह सड़क दुर्घटना बता रही है. लेकिन ऐसी भी चर्चा है कि हत्या को हादसे का रूप देने की कोशिश की गई है. हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच कर रही है.

धनबाद में सड़क पर एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत, देखें सीसीटीवी फुटेज (ETV Bharat)

घटना शनिवार रात करीब 8:30 बजे की है

घटना शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे की है. घटना बाद लोगों की भीड़ सड़क पर जमा हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक धनबाद से झरिया की ओर जा रहे अज्ञात वाहन ने व्यक्ति को कुचला है. घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालाक मौके से फरार हो गया है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

मृतक की नहीं हुई है पहचान

वहीं घटना के संबंध में बैंक मोड़ थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक मृत शख्स की शिनाख्त नहीं हो सकी है. रविवार दोपहर तक एसएनएनएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस में शव रखा था, लेकिन मृतक का कोई भी परिजन नहीं पहुंचा था. उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

जानबूझकर व्यक्ति पर वाहन चढ़ाने का मामला नहींः पुलिस

बैंक मोड़ थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि व्यक्ति नशे की हालत में चलते हुए सड़क के किनारे गिर गया. इसके बाद एक वाहन चालक सड़क के बीच से किनारे में अपना वाहन पार्क कर रहा था. इस दौरान वाहन की रफ्तार काफी कम थी. इसी क्रम में वाहन सड़क पर पड़े व्यक्ति के ऊपर चढ़ गया है. वाहन का व्यक्ति दुकान से कुछ सामान लेकर आने के बाद वह नीचे दबे हुए व्यक्ति को देखता है और फिर अपना वाहन लेकर निकल जाता है. थाना प्रभारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह जानबूझकर वाहन व्यक्ति पर चढ़ाने का मामला नहीं लगता है.

जानिए क्या है सीसीटीवी फुटेज में

हालांकि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एक व्यक्ति चलते-चलते अचानक सड़क पर गिर जाता है. इस क्रम में एक कार उसके बराबर में पहुंचकर रुक जाती है.इसके बाद कार चालक फिर से अपनी कार को बैक करता है और फिर सड़क पर गिरे व्यक्ति पर कार चढ़ा देता है. व्यक्ति पर कार चढ़ाने के बाद कार सवार कुछ मिनट के लिए अपनी कार रोक देता है.इसके बाद कार का दरवाजा खोलकर एक शख्स कार से उतरता है और कार के नीचे झांक कर देखता है, फिर पुनः कार के अंदर बैठ जाता है. इसके बाद फिर कार बैक करते वक्त सड़क पर गिरे शख्स को कार से कुचलते हुए घटनास्थल से फरार हो जाता है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

इधर, घटना को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि जानबूझकर हत्या की नीयत से व्यक्ति के ऊपर वाहन चढ़ाया गया है. हालांकि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. साथ ही मृतक के परिजनों का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

मर्डर का लाइव वीडियो! बार के डीजे के सीने में दाग दी गोली - DJ Murder in Ranchi Bar

हत्या या हादसा! रंजय सिंह हत्याकांड की सुनवाई कर रहे जज को ऑटो ने मारी टक्कर, मौत

धनबाद जज मौत मामला : स्पॉट पर दोबारा पहुंची सीबीआई टीम, क्राइम सीन किया रीक्रिएट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.