नई दिल्ली: राजधानी में बारिश के बाद एक बार फिर बिजली के खंभे से करंट लगने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस बार घटना करोल बाग इलाके में हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि जल भराव के दौरान पोल छूने से व्यक्ति को करंट लगी और इसकी मौत हो गई.
करोल बाग थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को हुई जबरदस्त बरसात के बाद रिक्शा चालक अपने घर की तरफ जा रहा था. तभी बिजली के खंभे में दौड़ रहे करंट की वजह से उसकी मौत हो गई. करोल बाग इलाके के नई वालान इलाके में हाई वोल्टेज बिजली के खंभे में करंट दौड़ रहा था. इसकी जानकारी ई रिक्शा चालक को नहीं थी और सड़क पर पानी भरे होने के कारण ई रिक्शा चालक संभल संभल कर चलते हुए जैसे ही बिजली के खंभे को हाथ लगाया वह करंट की चपेट में आ गया. और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक ई रिक्शा चालक की पहचान मदनलाल के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला था. दिल्ली के बदरपुर इलाके में रहता था और ई रिक्शा से सामान ढोने का काम करता था. फिलहाल पुलिस ने उसके परिवार वालों का पता कर घटना की जानकारी दे दी है और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है.
ये भी पढ़ें : प्रेम नगर इलाके में करंट लगने से शख्स की मौत, हादसे को लेकर लोगों में आक्रोश
राजधानी में करंट से हो रही मौत ने लोगों की बढ़ाई चिंताः इस बरसात में राजधानी में करंट लगने या सड़कों पर हुए गड्ढे या बिना ढक्कन वाले सीवर नाले की वजह से मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले इसी इलाके के पटेल नगर में यूपीएससी के छात्र की लोहे के पोल में करंट आने की वजह से मौत हो गई थी. इसके बाद तो कई घटनाएं ऐसी हुई, जिसमें दिल्ली के अलग-अलग इलाके में रहने वाले लोगों की कहीं नाले में गिरकर तो कहीं गड्ढे में गिरने से मौत हुई.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: शालीमार बाग इलाके में करंट लगने से 7 साल के मासूम की मौत, हत्या का केस दर्ज