गिरिडीह: जिले के बगोदर के खंभरा डैम में डूबे व्यक्ति का शनिवार को शव बरामद हुआ है. पिछले छह दिनों से शव की तलाश चल रही थी. मौके पर मौजूद पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह अचानक ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी, जिसकी सूचना एनडीआरएफ की टीम और पुलिस को दी गई. इसके बाद डैम से शव को बाहर निकाला गया. खंभरा निवासी तुलेश्वर सिंह 13 जनवरी को नहाने के लिए डैम गए थे. इसी बीच वह डैम में डूब गया. घटना की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई थी. डूबे व्यक्ति की खोजबीन के लिए देवघर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था.
एनडीआरएफ की टीम डूबे व्यक्ति की खोजबीन के लिए चार दिनों तक प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. छठे दिन शव डैम से बरामद किया गया. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने शव बरामदगी की पुष्टि की है. इधर, शव मिलने की सूचना पर बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह सहित प्रशासन के कई अधिकारी पहुंचे हुए थे. दूसरी ओर शव बरामद होने के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: 28 घंटे बाद निकाला गया तालाब में डूबे युवक का शव, कड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम को मिली सफलता
ये भी पढ़ें: तालाब में मिला बच्चे का शव, हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस