ETV Bharat / state

शौच के लिए घर से बाहर निकला था व्यक्ति, तेज रफ्तार गाड़ी ने रौंदा - Road accident in Palamu

पलामू के लेस्लीगंज में शौच के लिए घर से बाहर निकले व्यक्ति को वाहन ने कुचल दिया. इससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

Road accident in Palamu
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 21, 2024, 10:57 AM IST

पलामू: जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में शौच के लिए घर से निकले एक व्यक्ति को तेज रफ्तार जाइलो वाहन ने कुचल दिया. इस घटना में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. व्यक्ति को कुचलने वाली जाइलो वाहन एक पेड़ से टकरा गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जाइलो वाहन को जब्त कर लिया. जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक रामजीत ठाकुर लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कुराईन पतरा गांव का रहने वाला था.

दरअसल, रामजीत ठाकुर लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के हरसईन मोड़ के पास पांकी-डाल्टनगंज सड़क के किनारे एक मकान में रहता था. रात करीब 2 बजे रामजीत ठाकुर शौच के लिए घर से निकला था और सड़क के किनारे खड़ा था, इसी क्रम में तेज रफ्तार जाइलो वाहन ने उसे कुचल दिया. इस हादसे में रामजीत ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जाइलो वाहन एक पेड़ से टकरा गया. दुर्घटना के बाद जाइलो में सवार लोग रात के अंधेरे में भाग निकले.

लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि तेज रफ्तार जाइलो वाहन ने रामजी ठाकुर को कुचल दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक डॉ शशि भूषण मेहता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. विधायक ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें मदद का भरोसा दिया. जिस इलाके में सड़क दुर्घटना हुई है, वह एक्सीडेंटल जोन के नाम से जाना जाता है. तीखे मोड़ के कारण हर साल इलाके में चार से पांच लोगों की मौत होती है.

यह भी पढ़ें:

पलामू: जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में शौच के लिए घर से निकले एक व्यक्ति को तेज रफ्तार जाइलो वाहन ने कुचल दिया. इस घटना में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. व्यक्ति को कुचलने वाली जाइलो वाहन एक पेड़ से टकरा गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जाइलो वाहन को जब्त कर लिया. जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक रामजीत ठाकुर लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कुराईन पतरा गांव का रहने वाला था.

दरअसल, रामजीत ठाकुर लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के हरसईन मोड़ के पास पांकी-डाल्टनगंज सड़क के किनारे एक मकान में रहता था. रात करीब 2 बजे रामजीत ठाकुर शौच के लिए घर से निकला था और सड़क के किनारे खड़ा था, इसी क्रम में तेज रफ्तार जाइलो वाहन ने उसे कुचल दिया. इस हादसे में रामजीत ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जाइलो वाहन एक पेड़ से टकरा गया. दुर्घटना के बाद जाइलो में सवार लोग रात के अंधेरे में भाग निकले.

लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि तेज रफ्तार जाइलो वाहन ने रामजी ठाकुर को कुचल दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक डॉ शशि भूषण मेहता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. विधायक ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें मदद का भरोसा दिया. जिस इलाके में सड़क दुर्घटना हुई है, वह एक्सीडेंटल जोन के नाम से जाना जाता है. तीखे मोड़ के कारण हर साल इलाके में चार से पांच लोगों की मौत होती है.

यह भी पढ़ें:

स्कूली बच्चों से भरा ऑटो खाई में गिरा, दर्जनों बच्चे घायल - Auto rickshaw fell into ditch

पलामू में सड़क दुर्घटना के बाद यात्री बस को फूंकने वाले 10 गिरफ्तार, पिटाई में जख्मी बस ड्राइवर की हुई मौत - 10 arrested for burning bus

सड़क हादसे में शख्स की मौत से नाराज लोगों ने बस में लगाई आग, ड्राइवर को भी जमकर पीटा - Death in road accident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.