पलामूः चाचा और भतीजा ने मिलकर जंगल से एक खस्सी की चोरी किया. दोनों ने मिलकर खस्सी का मांस खाया और जमकर शराब पी. शराब के नशे में खस्सी चुराने की बात जुबान से निकल गई. बाद में गांव में पंचायत बैठी और 25 हजार का जुर्माना लगाया गया. जुर्माने के बाद चाचा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना पलामू के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ी गांव की है.
दरअसल 20 अगस्त को विनोद परहिया और उसका भतीजा दौलत परहिया ने जंगल में गांव के ही राजेंद्र सिंह नामक व्यक्ति की खस्सी को चोरी कर ली थी. बाद में दोनों ने खस्सी के मीट को बाट लिया था. दोनों ने घर में खस्सी का मीट बनवाया और जमकर खाया था. मीट खाने के बाद दोनों ने जमकर शराब पी. शराब के नशे में दोनों की जुबान से खस्सी की चोरी की बात निकल गई. दोनों की बात को बगल से गुजर रही एक महिला ने सुन लिया था, जिसके बाद चोरी की घटना की जानकारी पूरे गांव में आग की तरफ फैल गई थी.
तीन दिन पहले पूरे मामले में गांव में पंचायत बैठी. इस पंचायत में चाचा और भतीजा पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया. हालांकि इस पंचायत में चाचा विनोद परहिया नहीं गया था, विनोद परहिया की जगह उसकी पत्नी ने पंचायत में भाग लिया था. सोमवार की रात विनोद परहिया को उसकी पत्नी ने पंचायत में हुए फैसले के बारे में जानकारी दी. पंचायत में फैसले को लेकर पति और पत्नी के बीच में हल्की बहस भी हुई.
सोमवार की रात विनोद पहरिया का बेटा जब शौच के लिए बाहर निकाला तो देखा उसके पिता का शव झूल रहा है. पूरी रात शव वहीं पड़ा रहा. मंगलवार को परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. नावाजयपुर के थाना प्रभारी कमल किशोर पांडेय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले में आगे की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ेंः
बोकारो: कमरे में मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
बड़े निजी स्कूल की महिला कर्मी का शव ब्लू पौंड से बरामद, जांच में जुटी पुलिस - Suicide in Ranchi