ETV Bharat / state

सावधान! नो पार्किंग जोन में खड़ा किया वाहन तो खैर नहीं, सीज होगी गाड़ी, परमिट होंगे रद्द - haldwani no parking decision - HALDWANI NO PARKING DECISION

haldwani no parking decision, Parking in Haldwani हल्द्वानी में नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए वाहन सीज और परमिट रद्द करने के निर्देश दिये गये हैं. ये फैसला संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई के साथ सभी स्टेक होल्डर्स की बैठक में लिया गया.

Etv Bharat
सावधान! नो पार्किंग जोन में खड़ा किया वाहन तो खैर नहीं (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 7, 2024, 8:01 PM IST

हल्द्वानी: शहर के नैनीताल रोड, ठंडी सड़क के अलावा मुख्य सड़क नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने वालों की अब खैर नहीं है. जिला प्रशासन और परिवहन विभाग में नैनीताल रोड और ठंडी सड़क पर बसों की पार्किंग को पूर्णतयः प्रतिबंधित कर दिया गया है. बुधवार को हल्द्वानी परिवहन विभाग संभाग में परिवहन विभाग और जिला प्रशासन के साथ स्कूल संचालक टैक्सी और बसों के संचालकों को के साथ बैठक की. जहां अल्टीमेटम दिया गया है कि यदि इन क्षेत्रों में अपने वाहनों को पार्क करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी और सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने सभी स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक की. जिसके बाद उन्होंने बताया कि शहर की नैनीताल रोड और ठंडी सड़क के अलावा मुख्य सड़क पर बड़ी संख्या में बसों की पार्किंग की जाती है. जिसके चलते आम जनता को अन्य को परेशानी होती है. पूर्व में भी नो पार्किंग वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है. उसके बावजूद भी वाहन चालक अपनी गाड़ियों को नो पार्किंग में खड़ा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा अब नो पार्किंग जोन में खड़े करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जहां वाहन सीज और परमिट रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा पाया गया सड़कों पर कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स यानी(केमू) के अलावा से प्राइवेट और स्कूलों की बसें भी खड़ी होती हैं. सभी को निर्देशित किया गया है कि एक हफ्ते के भीतर में अपनी गाड़ियों के लिए पार्किंग की जगह तलाश लें. अब इन स्थानों पर वाहनों की पार्किंग बिल्कुल वर्जित है. इन स्थानों पर बसों की पार्किंग होती है तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पढे़ं- उत्तराखंड आ रहे हैं तो रखें डस्टबिन या गार्बेज बैग, नहीं तो सफर का मजा होगा किरकिरा, जानें वजह - Dustbin mandatory in vehicles

हल्द्वानी: शहर के नैनीताल रोड, ठंडी सड़क के अलावा मुख्य सड़क नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने वालों की अब खैर नहीं है. जिला प्रशासन और परिवहन विभाग में नैनीताल रोड और ठंडी सड़क पर बसों की पार्किंग को पूर्णतयः प्रतिबंधित कर दिया गया है. बुधवार को हल्द्वानी परिवहन विभाग संभाग में परिवहन विभाग और जिला प्रशासन के साथ स्कूल संचालक टैक्सी और बसों के संचालकों को के साथ बैठक की. जहां अल्टीमेटम दिया गया है कि यदि इन क्षेत्रों में अपने वाहनों को पार्क करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी और सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने सभी स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक की. जिसके बाद उन्होंने बताया कि शहर की नैनीताल रोड और ठंडी सड़क के अलावा मुख्य सड़क पर बड़ी संख्या में बसों की पार्किंग की जाती है. जिसके चलते आम जनता को अन्य को परेशानी होती है. पूर्व में भी नो पार्किंग वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है. उसके बावजूद भी वाहन चालक अपनी गाड़ियों को नो पार्किंग में खड़ा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा अब नो पार्किंग जोन में खड़े करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जहां वाहन सीज और परमिट रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा पाया गया सड़कों पर कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स यानी(केमू) के अलावा से प्राइवेट और स्कूलों की बसें भी खड़ी होती हैं. सभी को निर्देशित किया गया है कि एक हफ्ते के भीतर में अपनी गाड़ियों के लिए पार्किंग की जगह तलाश लें. अब इन स्थानों पर वाहनों की पार्किंग बिल्कुल वर्जित है. इन स्थानों पर बसों की पार्किंग होती है तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पढे़ं- उत्तराखंड आ रहे हैं तो रखें डस्टबिन या गार्बेज बैग, नहीं तो सफर का मजा होगा किरकिरा, जानें वजह - Dustbin mandatory in vehicles

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.