मेरठ : उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री (पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री) और मेरठ जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह गुरुवार को मेरठ पहुंचे. मेरठ के सर्किट हाउस में सांसद अरुण गोविल समेत कई जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि जितने भी आपराधिक प्रवर्ति के लोग हैं वह सभी समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं. जहां भी कहीं भी कोई भी कुख्यात अपराधी मारा जाता है, अखिलेश यादव को बहुत पीड़ा होती है. सपा निश्चित रूप से अपराध बोध से ग्रसित पार्टी है, अपराध को बढ़ावा देने वाली पार्टी है. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. कहा कि राहुल गांधी ने जनता को भ्रर्मित करने का काम किया है. इसलिए अब मुख्यधारा में नहीं आने वाले.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस बार पार्टी ने अपना सदस्यता अभियान दो सितंबर से प्रारम्भ किया है. 2 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद पार्टी की सदस्यता लेकर अभियान की शुरुआत की थी. उसके बाद प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. वहीं प्रदेश के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी तीन सितंबर को सदस्यता ली थी.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पार्टी हर बूथ पर 200 सदस्य बनाएगी और मेरठ महानगर का लक्ष्य चार लाख सदस्य बनाने का रखा गया है. दरवाजे खटखटाकर लोगों को साथ जोड़ा जाएगा. इसी प्रकार सक्रिय सदस्य बनाकर भी जोड़ा जाएगा. सक्रिय सदस्य बनाने की एक पूरी प्रक्रिया है, जो कार्यकर्ता सक्रिय सदस्य बना लेगा वह सक्रिय सदस्य बनेगा और उसे सौ रुपये नमो एप पर जमा करना होगा, तब वह सक्रिय सदस्य माना जाएगा.
राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर में पुनः स्टेट हुड बनाने के बयान पर मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने कभी विदेश में देश का अपमान करने का काम किया है. अब राहुल गांधी मुख्यधारा में नहीं आने वाले, क्योंकि उन्होंने जनता को भर्मित करने का काम किया है, अब उनकी जितनी भी आलोचना हो ज्यादा ही होनी चाहिए. बुलडोजर सिस्टम के सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि बुलडोजर कहीं भी बदले की भावना से काम नहीं क़र रहा है. बुलडोजर वहां चलाया जाता है जहां अपराधियों ने लोगों के घरों को उजाड़कर अपने महल बना लिए हैं.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा सुल्तानपुर में एनकाउंटर के बयान पर कहा कि जितने भी आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं, वह सभी समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं. जहां भी कहीं भी कोई भी कुख्यात अपराधी मारा जाता है, अखिलेश यादव को बहुत पीड़ा होती है. समाजवादी पार्टी निश्चित रूप से अपराधबोध से ग्रसित पार्टी है, अपराध को बढ़ावा देने वाली पार्टी है. अपराधियों के विरुद्ध सरकार लगातार एक्शन ले रही है. यूपी में क़ानून व्यवस्था आज बहुत बेहतर है.
यह भी पढ़ें : UP सरकार के कैबिनेट मंत्री ने कहा- इंडी गठबंधन के कारण आतंकवादियों का मनोबल बढ़ा