ETV Bharat / state

घर बैठे आपको मिलेगी मतदान केंद्र से लेकर प्रत्याशियों की जानकारी, पढ़ें पूरी खबर

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 भारत निर्वाचन आयोग मतदान के लिए लोगों को हर सहूलियत प्रदान करने के लिए लगातार कार्य कर रहा है. इसी कड़ी में निर्वाचन आयोग ने Voter Helpline App की सुविधा दी है. जिससे जनता घर बैठे तमाम जानकारियां ले सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 20, 2024, 3:01 PM IST

देहरादून: डिजिटलाइजेशन के इस दौरान में चीजें काफी आसान हो गई है.अब घर बैठे ही जनता ऑनलाइन माध्यम से तमाम सुविधाओं का लाभ उठा सकती है. इसी क्रम में भारत निर्वाचन आयोग भी मतदाताओं की सुविधा के लिए तमाम प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है. जिसके जरिए जनता घर बैठे न सिर्फ मतदाता रजिस्टर देख सकती है, बल्कि निर्वाचन नामावली में मतदाता का नाम है या नहीं ये भी जान सकती हैं.

भारत निर्वाचन आयोग, Voter Helpline App के जानिए जनता को तमाम सुविधाएं दे रही है. ताकि जनता और मतदाताओं को जानकारी के लिए काफी भागना न पड़े. मतदाताओं का नाम निर्वाचन नामावली में है या नहीं पहले मतदाताओं को बीएलओ या फिर पार्टियों के कार्यकर्ताओं पर निर्भर रहना पड़ता था.लेकिन अब मतदाता, खुद वोटर हेल्पलाइन एप के जरिए अपने नाम को निर्वाचक नामावली में सर्च कर सकती है.

साथ ही मतदाता का मतदान केंद्र कहां पर है, उस सीट पर कौन कौन से प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं.इसके अलावा, मतदाता बनने के लिए भी घर बैठे ही इस एप के जरिए आवेदन कर सकते हैं.इसके लिए लोगों को अपने फोन में Voter Helpline App को डाउनलोड करना होगा.Voter Helpline App के जरिए मतदाताओं की परेशानियों को आसान और सरल किया गया है.जिसके जरिए जनता, वोटर रजिस्ट्रेशन, वोटर सर्विस, ईमतदाता कार्ड, चुनाव की जानकारी, प्रत्याशियों की जानकारी, चुनाव के नतीजे के साथ ही शिकायत और सुझाव भी दे सकती है.

कुल मिलाकर इस एप में चुनाव संबंधित जनता से जुड़े तमाम चीजों का प्रावधान किया गया है.बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है.भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी तिथियों के अनुसार 20 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.साथ ही प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होगी वोटिंग, 4 जून को काउंटिंग, आचार संहिता लागू

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड लोकसभा चुनाव की स्पेशल डेट्स, वोटिंग, काउंटिंग के अलावा ये तारीखें भी हैं खास

देहरादून: डिजिटलाइजेशन के इस दौरान में चीजें काफी आसान हो गई है.अब घर बैठे ही जनता ऑनलाइन माध्यम से तमाम सुविधाओं का लाभ उठा सकती है. इसी क्रम में भारत निर्वाचन आयोग भी मतदाताओं की सुविधा के लिए तमाम प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है. जिसके जरिए जनता घर बैठे न सिर्फ मतदाता रजिस्टर देख सकती है, बल्कि निर्वाचन नामावली में मतदाता का नाम है या नहीं ये भी जान सकती हैं.

भारत निर्वाचन आयोग, Voter Helpline App के जानिए जनता को तमाम सुविधाएं दे रही है. ताकि जनता और मतदाताओं को जानकारी के लिए काफी भागना न पड़े. मतदाताओं का नाम निर्वाचन नामावली में है या नहीं पहले मतदाताओं को बीएलओ या फिर पार्टियों के कार्यकर्ताओं पर निर्भर रहना पड़ता था.लेकिन अब मतदाता, खुद वोटर हेल्पलाइन एप के जरिए अपने नाम को निर्वाचक नामावली में सर्च कर सकती है.

साथ ही मतदाता का मतदान केंद्र कहां पर है, उस सीट पर कौन कौन से प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं.इसके अलावा, मतदाता बनने के लिए भी घर बैठे ही इस एप के जरिए आवेदन कर सकते हैं.इसके लिए लोगों को अपने फोन में Voter Helpline App को डाउनलोड करना होगा.Voter Helpline App के जरिए मतदाताओं की परेशानियों को आसान और सरल किया गया है.जिसके जरिए जनता, वोटर रजिस्ट्रेशन, वोटर सर्विस, ईमतदाता कार्ड, चुनाव की जानकारी, प्रत्याशियों की जानकारी, चुनाव के नतीजे के साथ ही शिकायत और सुझाव भी दे सकती है.

कुल मिलाकर इस एप में चुनाव संबंधित जनता से जुड़े तमाम चीजों का प्रावधान किया गया है.बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है.भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी तिथियों के अनुसार 20 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.साथ ही प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होगी वोटिंग, 4 जून को काउंटिंग, आचार संहिता लागू

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड लोकसभा चुनाव की स्पेशल डेट्स, वोटिंग, काउंटिंग के अलावा ये तारीखें भी हैं खास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.