चमोली: नंदानगर घाट में एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी के बाद हंगामा हो गया. गुस्साए स्थानीय लोगों ने एक विशेष समुदाय के व्यक्ति के दुकान पर तोड़फोड़ कर दी. फिलहाल, हंगामा बढ़ता देख इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
सैलून की दुकान चलाने वाले समुदाय विशेष के युवक पर छेड़छाड़ का आरोप: पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के पिता ने बीती 31 अगस्त को नंदप्रयाग थाने में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ 21 अगस्त को नंदानगर में सैलून की दुकान पर काम करने वाले विशेष समुदाय के युवक ने छेड़खानी की. उस दौरान वो (पिता) घर पर नहीं था. घटना के बाद से पीड़िता गुमसुम रहने लगी थी. कुछ दिनों बाद पिता घर आया तो बेटी ने पिता को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पिता ने तहरीर दी जिसके तहत युवक के खिलाफ पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
Dehradun | On the incident of molestation of a local minor girl by a youth in Chamoli, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami said that women's identity and respect are always paramount. He said that they condemn any unpleasant incident happening with any woman or daughter. The CM…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 1, 2024
गुस्साए लोगों ने दुकान में की तोड़फोड़: वहीं, घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को लगी तो आज 1 सितंबर को घटना के विरोध में नंदानगर में जुलूस निकाला. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने जिस दुकान पर युवक काम करता था, वहां तोड़फोड़ कर दी. हंगामा बढ़ता देख इलाके में भारी फोर्स तैनात की गई है. खुद एसपी चमोली सर्वेश पंवार पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं.
पहाड़ों में हो रही घटनाओं से गुस्से में लोग: उधर, आक्रोशित लोगों का कहना है कि पहाड़ों में लगातार ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही है. लोगों को अपने बच्चों की चिंता भी सताने लगी है. उन्होंने कहा कि पहाड़ों में भी अब बेटियां सुरक्षित नहीं है. लोगों ने पुलिस से आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. लोगों का कहना है कि घटना के बाद से ही युवक फरार है.
सीएम ने लिया मामले का संज्ञान: मामले पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि महिलाओं की अस्मिता और सम्मान हमेशा सर्वोपरि है. किसी भी महिला या बेटी के साथ होने वाली अप्रिय घटना की वे निंदा करते हैं. सीएम ने कहा कि कानून प्राथमिकता के साथ अपराधी को सजा देगा, देवभूमि में ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जा सकती है.
ये भी पढ़ें-