ETV Bharat / state

हल्द्वानी से चंपावत, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी की हेली सेवा 77 दिन बाद बंद, कंपनी दे रही ये दलील - heli service closed in kumaon - HELI SERVICE CLOSED IN KUMAON

Champawat Pithoragarh And Munsiyari Heli Service Closed चंपावत, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी हेली सेवा बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग इसे चुनावी शिगूफा तक बताने लगे हैं. वहीं हेली सेवा बंद होने से लोगों को मार्ग से आवाजाही करनी पड़ रही है.

Kumaon Heli Service
कुमाऊं हेली सेवा (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 12, 2024, 2:58 PM IST

हल्द्वानी: गौलापार से चंपावत, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी की हेली सेवा आखिरकार 77 दिन बाद बंद हो गई है. ऐसे में अब लोगों को आने-जाने में सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि हेलीकॉप्टर सेवा चुनावी खिलौना तो नहीं थी? हेली सेवा का शुभारंभ 22 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया था. हेरिटेज एविएशन की हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन होने से लोगों में खुशी की लहर थी. करीब 77 दिन तक चली हेली सेवा से सैकड़ों लोगों ने सुगम यात्रा की. लेकिन अब अचानक हेलीकॉप्टर सेवा बंद होने से लोगों में मायूसी है.

हेली सेवा बंद होने से लोग मायूस: बताया जा रहा की कंपनी ने 10 मई से 20 जून तक हेली सेवा बंद की है, कंपनी ने तकनीकी दिक्कत और मेंटेनेंस का हवाला दिया है. उप जिलाधिकारी हल्द्वानी परितोष वर्मा ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है कि हेली सेवा 10 मई से 20 जून तक बंद रहेगी. हेलीकॉप्टर मेंटेनेंस होने के बाद से दोबारा से हेली सेवा शुरू की जाएगी.

कांग्रेस विधायक ने सरकार पर साधा निशाना: हेली सेवा बंद होने के बाद हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर सेवा केवल चुनावी शिगूफा था. सरकार हेली सेवा कनेक्टिविटी की बात तो कर रही है, लेकिन 2 महीने बाद हेली सेवा बंद होना कहीं ना कहीं सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अगर कंपनी के हेलीकॉप्टर में कोई तकनीकी दिक्कत थी, तो कंपनी को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे कि लोगों को सुविधा मिल सके.

पढ़ें-पिथौरागढ़ और चंपावत की हेली सेवा हुई सुचारू, मुनस्यारी के लिए करना होगा इंतजार, विजिबिलिटी कम बनी वजह

हल्द्वानी: गौलापार से चंपावत, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी की हेली सेवा आखिरकार 77 दिन बाद बंद हो गई है. ऐसे में अब लोगों को आने-जाने में सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि हेलीकॉप्टर सेवा चुनावी खिलौना तो नहीं थी? हेली सेवा का शुभारंभ 22 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया था. हेरिटेज एविएशन की हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन होने से लोगों में खुशी की लहर थी. करीब 77 दिन तक चली हेली सेवा से सैकड़ों लोगों ने सुगम यात्रा की. लेकिन अब अचानक हेलीकॉप्टर सेवा बंद होने से लोगों में मायूसी है.

हेली सेवा बंद होने से लोग मायूस: बताया जा रहा की कंपनी ने 10 मई से 20 जून तक हेली सेवा बंद की है, कंपनी ने तकनीकी दिक्कत और मेंटेनेंस का हवाला दिया है. उप जिलाधिकारी हल्द्वानी परितोष वर्मा ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है कि हेली सेवा 10 मई से 20 जून तक बंद रहेगी. हेलीकॉप्टर मेंटेनेंस होने के बाद से दोबारा से हेली सेवा शुरू की जाएगी.

कांग्रेस विधायक ने सरकार पर साधा निशाना: हेली सेवा बंद होने के बाद हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर सेवा केवल चुनावी शिगूफा था. सरकार हेली सेवा कनेक्टिविटी की बात तो कर रही है, लेकिन 2 महीने बाद हेली सेवा बंद होना कहीं ना कहीं सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अगर कंपनी के हेलीकॉप्टर में कोई तकनीकी दिक्कत थी, तो कंपनी को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे कि लोगों को सुविधा मिल सके.

पढ़ें-पिथौरागढ़ और चंपावत की हेली सेवा हुई सुचारू, मुनस्यारी के लिए करना होगा इंतजार, विजिबिलिटी कम बनी वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.