ETV Bharat / state

बच्चों को खराब मिड डे मील देने का आरोप, लोगों ने जमकर किया हंगामा - Mid Day Meal In Bihar - MID DAY MEAL IN BIHAR

Dhanarua Chandapar primary School : बिहार में आए दिन मध्यान्ह भोजन को लेकर शिकायत मिलती रहती है. एक बार फिर से धनरूआ के चंदापर प्राथमिक विद्यालय से ऐसी ही खबर आयी. जिसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

चंदापर प्राथमिक विद्यालय
चंदापर प्राथमिक विद्यालय
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 2, 2024, 12:29 PM IST

Updated : May 2, 2024, 12:44 PM IST

पटना : शिक्षा में सुधार को लेकर सरकार भले ही लाख दावे करती हो, लेकिन अभी भी पटना के ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में चले जाइए तो कई तरह के अनियमितता दिख जाएगी. ऐसे में गुरुवार को धनरूआ के चंदापर विद्यालय में मध्यान्ह भोजन में घटिया सामग्री का प्रयोग करने और कीड़ा निकलने पर बच्चों और अभिभावकों ने हंगामा किया.

मध्यान्ह भोजन में घटिया सामग्री देने का आरोप : स्थानीय लोगों ने ना केवल हंगामा और विरोध किया, बल्कि गंभीर आरोप भी लगाया है. लोगों का कहना है कि लगातार मध्यान्ह भोजन में घटिया चावल और कीड़े लगे हुए दाल का खाना बनाकर बच्चों को दिया जा रहा है. ऐसे में उनके बच्चों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

'मुझ पर दबाव बनाया जाता है' : यहां तक कि खाना बनाने वाली रसोइया ने भी अपने प्रभारी पर आरोप लगाया है. उसका कहना है कि बराबर इसी तरह के सामग्री लाकर हमको खाना बनाने के लिए दिया जाता है. मना करने के बाद भी कोई लाभ नहीं मिलता है.

कीड़ा वाली दाल दिखाते लोग.
कीड़ा वाली दाल दिखाते लोग.

''विद्यालय की प्रभारी मैडम मध्यान्ह भोजन के लिए कीड़ा लगा हुआ दाल और चना बनाने के लिए देती हैं. हम मना करते हैं फिर भी वह हमसे खाना बनवाती हैं.''- किरण देवी, रसोईया

सचिव से लेकर शिक्षक तक बिफरे हुए हैं : विद्यालय के सचिव ने भी स्कूल प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. स्कूल के ही शिक्षक राजेश कुमार के साथ-साथी बच्चों ने भी स्कूल की प्रभारी कुसुम कुमारी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ना केवल मध्यान्ह भोजन बल्कि पढ़ाई किताब वितरण को लेकर भी सवाल उठाए हैं.

''पूरे अप्रैल महीने में एक दिन भी अंडा नहीं दिया गया है. कई महीनों से धनरूआ के प्राथमिक विद्यालय चंदापर स्कूल में मध्यान्ह भोजन और पढ़ाई में अनियमितता चल रही है. प्रभारी को निलंबित किया जाए.''- विकास कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि

खराब खाना देने का आरोप.
खराब खाना देने का आरोप.

''प्राथमिक विद्यालय चंदापर से शिकायत मुझे मिली है. अविलंब हमने जांच टीम गठित कर दी है. वहां मध्यान्ह भोजन को लेकर बच्चों से बात की जाएगी. जांच के बाद कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा.''- नवल किशोर सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, धनरूआ

'साजिश के तहत फंसाया जा रहा है' : हालांकि इस पूरे मसले पर प्रभारी प्रधानाध्यापक कुसुम कुमारी ने भी अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि, ''मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं. सब गलत है. साजिश के तहत ऐसा किया जा रहा है.''

ये भी पढ़ें :-

अररिया में मिड डे मील खाने से 100 बच्चे बीमार, सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती

दरभंगा में खिचड़ी चोखा खाने से 40 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, स्कूल प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप

बगहा मिड डे मील खाने से सैकड़ों छात्र हुए थे बीमार, NHRC का बिहार सरकार को नोटिस देकर बड़ा एक्शन

बगहा मिड डे मील मामले में हेडमास्टर सस्पेंड, रसोइया पर भी गिरी गाज, 200 बच्चे हुए थे बीमार

पटना : शिक्षा में सुधार को लेकर सरकार भले ही लाख दावे करती हो, लेकिन अभी भी पटना के ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में चले जाइए तो कई तरह के अनियमितता दिख जाएगी. ऐसे में गुरुवार को धनरूआ के चंदापर विद्यालय में मध्यान्ह भोजन में घटिया सामग्री का प्रयोग करने और कीड़ा निकलने पर बच्चों और अभिभावकों ने हंगामा किया.

मध्यान्ह भोजन में घटिया सामग्री देने का आरोप : स्थानीय लोगों ने ना केवल हंगामा और विरोध किया, बल्कि गंभीर आरोप भी लगाया है. लोगों का कहना है कि लगातार मध्यान्ह भोजन में घटिया चावल और कीड़े लगे हुए दाल का खाना बनाकर बच्चों को दिया जा रहा है. ऐसे में उनके बच्चों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

'मुझ पर दबाव बनाया जाता है' : यहां तक कि खाना बनाने वाली रसोइया ने भी अपने प्रभारी पर आरोप लगाया है. उसका कहना है कि बराबर इसी तरह के सामग्री लाकर हमको खाना बनाने के लिए दिया जाता है. मना करने के बाद भी कोई लाभ नहीं मिलता है.

कीड़ा वाली दाल दिखाते लोग.
कीड़ा वाली दाल दिखाते लोग.

''विद्यालय की प्रभारी मैडम मध्यान्ह भोजन के लिए कीड़ा लगा हुआ दाल और चना बनाने के लिए देती हैं. हम मना करते हैं फिर भी वह हमसे खाना बनवाती हैं.''- किरण देवी, रसोईया

सचिव से लेकर शिक्षक तक बिफरे हुए हैं : विद्यालय के सचिव ने भी स्कूल प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. स्कूल के ही शिक्षक राजेश कुमार के साथ-साथी बच्चों ने भी स्कूल की प्रभारी कुसुम कुमारी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ना केवल मध्यान्ह भोजन बल्कि पढ़ाई किताब वितरण को लेकर भी सवाल उठाए हैं.

''पूरे अप्रैल महीने में एक दिन भी अंडा नहीं दिया गया है. कई महीनों से धनरूआ के प्राथमिक विद्यालय चंदापर स्कूल में मध्यान्ह भोजन और पढ़ाई में अनियमितता चल रही है. प्रभारी को निलंबित किया जाए.''- विकास कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि

खराब खाना देने का आरोप.
खराब खाना देने का आरोप.

''प्राथमिक विद्यालय चंदापर से शिकायत मुझे मिली है. अविलंब हमने जांच टीम गठित कर दी है. वहां मध्यान्ह भोजन को लेकर बच्चों से बात की जाएगी. जांच के बाद कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा.''- नवल किशोर सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, धनरूआ

'साजिश के तहत फंसाया जा रहा है' : हालांकि इस पूरे मसले पर प्रभारी प्रधानाध्यापक कुसुम कुमारी ने भी अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि, ''मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं. सब गलत है. साजिश के तहत ऐसा किया जा रहा है.''

ये भी पढ़ें :-

अररिया में मिड डे मील खाने से 100 बच्चे बीमार, सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती

दरभंगा में खिचड़ी चोखा खाने से 40 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, स्कूल प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप

बगहा मिड डे मील खाने से सैकड़ों छात्र हुए थे बीमार, NHRC का बिहार सरकार को नोटिस देकर बड़ा एक्शन

बगहा मिड डे मील मामले में हेडमास्टर सस्पेंड, रसोइया पर भी गिरी गाज, 200 बच्चे हुए थे बीमार

Last Updated : May 2, 2024, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.