ETV Bharat / state

बिजली कटौती, भाजपा विधायक अधिकारियों से बोले-आप फोन नहीं उठाते, मैं लोगों को क्या जवाब दूं - Power Cut in rajasthan - POWER CUT IN RAJASTHAN

डूंगरपुर में बिजली कटौती को लेकर सागवाड़ा से भाजपा विधायक शंकरलाल डेचा ने बिजली विभाग के अधिकारी को खूब खरी-खोटी सुनाई है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.वहीं, विधायक युनुस खान ने डीडवाना में बिजली कटौती और पेयजल संकट के साथ ही अनेक समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

बिजली कटौती से लोग परेशान
बिजली कटौती से लोग परेशान (Photo ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 27, 2024, 6:31 PM IST

बिजली कटौती से लोग परेशान (ETV Bharat Dungarpur)

डूंगरपुर. सागवाड़ा से भाजपा विधायक शंकरलाल डेचा गांवो में बिजली कटौती से नाराज नजर आए. विधायक ने बिजली निगम के अधिकारियों को फोन पर अपनी नाराजगी जाहिर की. विधायक ने कहा कि "शहरों में बिजली रहती है और गांवो में नहीं. अधिकारियों को फोन करो तो फोन नहीं उठाते. लोगो को मैं क्या जवाब दूं ?. 2 दिन में लाइट की हालत सुधारो, नहीं तो सीएम साहब से बात कर आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."

विधायक शंकरलाल डेचा ने कहा कि बिजली की समस्या को लेकर ऊर्जा मंत्री से बात की थी. इसके कुछ देर बाद ही बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता ने फोन कर उनकी समस्या सुनी. इसे लेकर 1 मिनट 44 सेकंड का वीडियो भी सामने आया है. विधायक ने कहा कि "बिजली कटौती को लेकर लोग परेशान हैं. लोग मुझे फोन करते हैं. बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन करता हूं, तो फोन नहीं उठाते. रात को लोग 50- 50 बार फोन करते हैं. मैं लोगो को क्या जवाब दूं. डूंगरपुर शहर में लाइट रहती है. सागवाड़ा में रहती है और गांवो में नहीं रहती. मैं कुछ नहीं जानता 2 दिन में सुधार करवाओ नहीं तो बहुत बड़ी दिक्कत आने वाली है."

इसे भी पढ़ें-भीषण गर्मी में बिजली कटौती से आमजन परेशान, जनिए क्यों करनी पड़ रही है कटौती - Power Cut In Jodhpur

धरने पर बैठने की कही बात : वीडियो में विधायत कहते नजर आए कि "भले ही प्रदेश में मेरी सरकार है, लेकिन मैं जिले में धरने पर बैठूंगा. अधिकारी अगर मुझे सहयोग नही देंगे, तो मैं सीएम से बात कर धरने पर बैठूंगा और विशेष बिजली के लिए." विधायक ने कहा कि "लोग मुझे जूते मार रहे हैं. बिजली लोगों का काम है. मेरा निजी काम तो है नहीं. 2 दिन में सुधार नहीं किया, तो तीसरे दिन से कार्रवाई करूंगा." वीडियो सामने आने के बाद विधायक शंकरलाल डेचा ने कहा कि गांवो में रात होते ही बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. इसे लेकर ऊर्जा मंत्री से बात की थी. इसके बाद बिजली निगम के अधिकारियों से बात कर बिजली व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों को किसी तरह से परेशानी नहीं हो.

युनुस खान ने बोला हल्ला : डीडवाना में अघोषित विद्युत कटौती और पेयजल संकट के साथ ही अनेक समस्याओं और सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सोमवार को विधायक यूनुस खान ने हल्ला बोल दिया. यूनुस खान अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदर्शन कर समस्याओं की समाधान को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान यूनुस खान ने जिला कलक्टर बाल मुकुंद असावा को बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से अघोषित बिजली की कटौती की जा रही है. वहीं, जनता को कई दिनों के अंतराल से पानी नसीब हो रहा है. नोखा देया से डीडवाना को जो निर्धारित पेयजल मिलना था, उसमें भी भारी कटौती कर दी गई है, जिससे जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है. यूनुस खान ने नगर परिषद पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए.

बिजली कटौती से लोग परेशान (ETV Bharat Dungarpur)

डूंगरपुर. सागवाड़ा से भाजपा विधायक शंकरलाल डेचा गांवो में बिजली कटौती से नाराज नजर आए. विधायक ने बिजली निगम के अधिकारियों को फोन पर अपनी नाराजगी जाहिर की. विधायक ने कहा कि "शहरों में बिजली रहती है और गांवो में नहीं. अधिकारियों को फोन करो तो फोन नहीं उठाते. लोगो को मैं क्या जवाब दूं ?. 2 दिन में लाइट की हालत सुधारो, नहीं तो सीएम साहब से बात कर आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."

विधायक शंकरलाल डेचा ने कहा कि बिजली की समस्या को लेकर ऊर्जा मंत्री से बात की थी. इसके कुछ देर बाद ही बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता ने फोन कर उनकी समस्या सुनी. इसे लेकर 1 मिनट 44 सेकंड का वीडियो भी सामने आया है. विधायक ने कहा कि "बिजली कटौती को लेकर लोग परेशान हैं. लोग मुझे फोन करते हैं. बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन करता हूं, तो फोन नहीं उठाते. रात को लोग 50- 50 बार फोन करते हैं. मैं लोगो को क्या जवाब दूं. डूंगरपुर शहर में लाइट रहती है. सागवाड़ा में रहती है और गांवो में नहीं रहती. मैं कुछ नहीं जानता 2 दिन में सुधार करवाओ नहीं तो बहुत बड़ी दिक्कत आने वाली है."

इसे भी पढ़ें-भीषण गर्मी में बिजली कटौती से आमजन परेशान, जनिए क्यों करनी पड़ रही है कटौती - Power Cut In Jodhpur

धरने पर बैठने की कही बात : वीडियो में विधायत कहते नजर आए कि "भले ही प्रदेश में मेरी सरकार है, लेकिन मैं जिले में धरने पर बैठूंगा. अधिकारी अगर मुझे सहयोग नही देंगे, तो मैं सीएम से बात कर धरने पर बैठूंगा और विशेष बिजली के लिए." विधायक ने कहा कि "लोग मुझे जूते मार रहे हैं. बिजली लोगों का काम है. मेरा निजी काम तो है नहीं. 2 दिन में सुधार नहीं किया, तो तीसरे दिन से कार्रवाई करूंगा." वीडियो सामने आने के बाद विधायक शंकरलाल डेचा ने कहा कि गांवो में रात होते ही बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. इसे लेकर ऊर्जा मंत्री से बात की थी. इसके बाद बिजली निगम के अधिकारियों से बात कर बिजली व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों को किसी तरह से परेशानी नहीं हो.

युनुस खान ने बोला हल्ला : डीडवाना में अघोषित विद्युत कटौती और पेयजल संकट के साथ ही अनेक समस्याओं और सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सोमवार को विधायक यूनुस खान ने हल्ला बोल दिया. यूनुस खान अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदर्शन कर समस्याओं की समाधान को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान यूनुस खान ने जिला कलक्टर बाल मुकुंद असावा को बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से अघोषित बिजली की कटौती की जा रही है. वहीं, जनता को कई दिनों के अंतराल से पानी नसीब हो रहा है. नोखा देया से डीडवाना को जो निर्धारित पेयजल मिलना था, उसमें भी भारी कटौती कर दी गई है, जिससे जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है. यूनुस खान ने नगर परिषद पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.