ETV Bharat / state

अचानक अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से फंसे दो लोग, SDRF ने रेस्क्यू कर निकाला - Alaknanda river - ALAKNANDA RIVER

people trapped in Alaknanda river श्रीनगर में अलकनंदा नदी किनारे नहाने और कपड़ा धोने गए 2 लोग बीचों-बीच नदी में फंस गए. हालांकि पुलिस और एसडीआरएफ ने दोनों लोगों का सफल रेस्क्यू कर वापस भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने लोगों अनावश्यक नदी में ना जाने की अपील की है.

Etv Bharat
Etv Bharat (SDRF)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 16, 2024, 8:40 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 10:39 PM IST

अचानक अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से फंसे दो लोग (SDRF)

श्रीनगर: अलकनंदा नदी किनारे नहाने और कपड़ें धोने के लिए गए दो लोग नदी के बीच में फंस गए. दोनों लोग करीब 5 घंटे तक नदी में फंसे रहे. वहीं, नदी किनारे गए एक व्यक्ति की नजर उन लोगों पर पड़ी, जिसके बाद घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों व्यक्तियों का सफल रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि नदी का अचानक जलस्तर बढ़ने से दोनों नदी के बीच में फंस गए.

नदी में फंसे गौरव चौहान और गौतम चौहान गैस का ट्रक चलाते हैं, दोनों गैस के सिलेंडरों को अनलोर्ड करने के लिए श्रीनगर आए थे. दोनों ने पहले श्रीनगर में गैस के ट्रक को अनलोर्ड किया और कपड़े धोने और नहाने के लिए एनआईटी घाट पहुंच गए. जब वो नदी किनारे पहुंचे, तो उस समय नदी का स्तर कम था. अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया और दोनों बीचों-बीच नदी में फंस गए. तभी,अख्तर नाम के व्यक्ति की नजर इन दोनों पर पड़ी और फिर उसने घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों का सफल रेस्क्यू किया.

एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर जगमोहन सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो लोग बीच नदी में फंसे हुए हैं. तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने कहा कि दोनों लोगों का सफल रेस्क्यू करके उन्हें उनके गृह जनपद की तरफ रवाना कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

अचानक अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से फंसे दो लोग (SDRF)

श्रीनगर: अलकनंदा नदी किनारे नहाने और कपड़ें धोने के लिए गए दो लोग नदी के बीच में फंस गए. दोनों लोग करीब 5 घंटे तक नदी में फंसे रहे. वहीं, नदी किनारे गए एक व्यक्ति की नजर उन लोगों पर पड़ी, जिसके बाद घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों व्यक्तियों का सफल रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि नदी का अचानक जलस्तर बढ़ने से दोनों नदी के बीच में फंस गए.

नदी में फंसे गौरव चौहान और गौतम चौहान गैस का ट्रक चलाते हैं, दोनों गैस के सिलेंडरों को अनलोर्ड करने के लिए श्रीनगर आए थे. दोनों ने पहले श्रीनगर में गैस के ट्रक को अनलोर्ड किया और कपड़े धोने और नहाने के लिए एनआईटी घाट पहुंच गए. जब वो नदी किनारे पहुंचे, तो उस समय नदी का स्तर कम था. अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया और दोनों बीचों-बीच नदी में फंस गए. तभी,अख्तर नाम के व्यक्ति की नजर इन दोनों पर पड़ी और फिर उसने घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों का सफल रेस्क्यू किया.

एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर जगमोहन सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो लोग बीच नदी में फंसे हुए हैं. तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने कहा कि दोनों लोगों का सफल रेस्क्यू करके उन्हें उनके गृह जनपद की तरफ रवाना कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 16, 2024, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.